आज के मजेदार जोक्स: लड़की के बाप के सवाल का पप्पू ने दिया ऐसा जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हसीं

आज के मजेदार जोक्स: जितना आपकी बेटी 1 महीने मे उडाती है, 1 हफ़्ते मे मेरी गाडी उतना तेल खाती है, लड़की का बाप- कौन ऐसी कौनसी गाडी चलाता है बे, Pappu

?जितना आपकी बेटी 1 महीने मे उडाती है, 1 हफ़्ते मे मेरी गाडी उतना तेल खाती है
.
.
लड़की का बाप- कौन ऐसी कौनसी गाडी चलाता है बे
.
.
Pappu- रोडरोलर??

?सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?
पत्नी – मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो.
पति- ठीक है, …??

?पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं।
पति- मैं भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं
पत्नी- मुझे मागने के लिए…
पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है…??

?मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बाप हूं…
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था…!??

?संता – बचपन में मां की बात सुनी होती, तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता…!
जज – क्या कहती थी मां…?
संता – जब बात ही नहीं सुनी, तो कैसे बताऊं क्या कहती थी…???

यह भी पढ़ें:  Aaj ke Majedar Jokes: Arrange marriage के भी अपने फायदे है, लड़के ने इस मजेदार अंदाज में दिया जवाब

Exit mobile version