आज के मजेदार जोक्स: घरवालों के सवाल का पत्नी ने दिया ऐसा धमाकेदार जवाब

शादी के दुसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी । घरवाले ने पुछा :- क्यों मार रही हो इस बेचारे को? पत्नी बोली :- इसने मेरी चाय

शादी के दुसरे दिन ही पत्नी अपने पति को मारने लगी ।
घरवालों ने पुछा :- क्यों मार रही हो इस बेचारे को?
पत्नी बोली :- इसने मेरी चाय मे ताबीज डाला है मुझे वश मे करने के लिये।
पति रोते हुए कहा :- वह ताबीज नही, टी बैग है… गँवार कही की ।

मारवाड़ी हाथ में ब्लेड मार रहा था …
बीवी: यह क्या कर रहे हो जी?
मारवाड़ी: Dettol की शीशी टूट गयी है, कहीं dettol बर्बाद न हो जाए, ला तेरी ऊँगली भी काट दूँ.!

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा …
कैसा है ये कोलेज ?
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.

शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??
छात्र: M- मेरी  A- आत्मा  T- तुझे  H- हमेशा  S- सताएगी..!
शिक्षक आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फूल फॉर्म बताया था कि बद दुआए देकर गया …

टीचर: बहुवचन किसे कहते है?
पप्पू: जब बहू अपने ससुराल वालो को खरी-खोटी सुनाती है
तो उसे बहु वचन कहते है।
अध्यापक जी बेहोश होते होते बचे।

यह भी पढ़ें:  Aaj ke Majedar Jokes: Arrange marriage के भी अपने फायदे है, लड़के ने इस मजेदार अंदाज में दिया जवाब

Exit mobile version