आज के मजेदार जोक्स: पत्नी के सवाल पूछने पर मिला ऐसा जवाब, जानकर खिलखिला उठेंगे आप
डॉक्टर के मुताबिक हसने और मुस्कुराने से टेंशन दूर होती है. इसलिए आपकी टेंशन को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है

डॉक्टर के मुताबिक हसने और मुस्कुराने से टेंशन दूर होती है. इसलिए आपकी टेंशन को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है, आज के मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
1- ?? जूता छुपाई की रस्म शादियों में “सालियां”करती है,?
पर पता नहीं मंदिरों में ये रस्म कौन से “साले” करते है ??
2- ??एक पागल खाली पेपर को
बार-बार चूम रहा था
दूसरा पागल- ये क्या है?
पहला पागल- लव लेटर है
दूसरा पागल- मगर ये तो खाली है
पहला पागल- आज कल बोलचाल बंद है?
3- ??“पति रेडियो पर बिजी था।
पत्नी: क्या सुन रहे हो?
पति: मोदी जी के मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो कहती हो उसे मन की बात नहीं, मन की भड़ास कहते है..!!!” ??
4- ??अध्यापक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है????
5- ??पड़ोसन :- ये जो मेरे खिड़की का काँच फोडा वही तुम्हारा बेटा है न ???
पप्पु :- नही, वो जो तुम्हारे स्कूटी का हवा निकाल रहा है न वो मेरा बेटा है ।??