आज के मजेदार जोक्स: दूकानदार को महिला ने दिया कुछ ऐसा जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हसीं
आज के मजेदार जोक्स: संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?

?डॉक्टर (मरीज़ से) – अगर तुम मेरी
दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या
इनाम दोगे…
मरीज़ – साहब मैं तो बहुत ही गरीब
आदमी हूँ, कब्र खोदता हूँ, आपकी
फ्री में खोद दूंगा…!
???????
?शराबी:- अगर मेरे हाथ में
सरकार होती तो
मैं देश की तकदीर बदल देता.
शराबी की पत्नी:-
अरे, पहले अपना पाजामा तो
बदल ले करम जले ..,
सुबह से मेरी सलवार पहन कर
घूम रहा हे…
????????
?दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा दिखाओ।
???????
?भिखारी ने आवाज़ लगा कर पुछा – बाबूजी रोटी मिलेगी क्या ?
अंदर से आवाज आई- “अभी बीवी घर पर नहीं है बाद मे आना ”
भिखारी- साले चुम्मा नहीं माँग रहा हु, रोटी मान्ग रहा हु जो तू भी दे सकता है !!
???????
?संता एक सॉफ्टवेर कंपनी में अपना इंटरव्यू देने जाता है।
इंटरव्यू लेने वाला: JAVA के कोई चार Version बताओ ?
संता: मर JAVA , मिट JAVA , मैं सदके JAVA और लुट JAVA!
इंटरव्यू लेने वाला: अब तुस्सी घर JAVA !
???????
यह भी पढ़ें: Aaj ke Majedar Jokes: Arrange marriage के भी अपने फायदे है, लड़के ने इस मजेदार अंदाज में दिया जवाब