
इंडियन रेलवे को देश की लाइफलाइन कहां जाता है। माना जाता है कि दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है भारतीय रेलवे। ऐसे में इस प्रसिद्ध रेलवे नेटवर्क को लेकर कई किस्से, कहानियां सुनने को मिलती रहती है जो आपकों हैरान करके रख सकती है।
आज हम आपकों उन रेलवे स्टेशन के बारे में जिनके नाम सुनकर आपको हंसी तक आ सकती है।
दारू रेलवे स्टेशन
आपकों बता दे कि दारू झारखंड में एक छोटे से गांव का नाम है। जिसके ऊपर ही रेलवे स्टेशन का नाम रखा गया है।
चिंचपोकली रेलवे स्टेशन
चिंचपोकली नाम का ये स्टेशन दक्षिण मुंबई के इलाके में आता है। यह मुंबई रेलवे लाइन का एक महत्वपूण स्टेशन है। साथ ही इसका ये नाम ब्रिटिश काल से ही चला आ रहा है।
बाप रेलवे स्टेशन
स्टेशन का नाम सुनकर तो आप लोगो को ऐसा लग रहा होगा कि यह सारे स्टेशनों का बाप है, हालांकि ऐसा कुछ भी नही है। आपकों बता दे कि यहां कुछ ट्रेने रूकती तक नही है। यह स्टेशन राजस्थान के जोधपूर में है।
भोसरी रेलवे स्टेशन
भोसरी गांव महाराष्ट्र के पुणे जिले में ये एक फेमस जगह है। इसी के साथ यहां से कई रूट की ट्रेनें चलती हैं।
साली रेलवे स्टेशन
साली रेलवे स्टेशन का नाम सुनकर तो ऐसा लगता है कि अगर जिजा नाम का स्टेशन होता तो इन दोनों की तो जोड़ी ही बन जाती। यह जोधपुर जिले के डूडू नामक स्थान में स्थित है।
सिंगापूर रेलवे स्टेशन
आपकों इस बात की चिंता करने की बिलकुल जरूरत नही है, कि इस स्टेशन पर पहुंचने के लिए आपको किसी वीजा की भी जरूरत नही पड़ेगी। दरअसल ये सिंगापुर रोड स्टेशन भारत के राज्य ओडिशा में है।
पनौती रेलवे स्टेशन
आपकों बता दे कि ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकुट जिले में मोजूद है। यहां पर रहने वाले लोगो का मनहूस कहकर अकसर मज़ाक उड़ाया जाता है।
ये भी पढ़े: अब 2 रूपये का सिक्का बनाएगा आपको लखपति, बस करना होगा ये काम