लाइफस्टाइल

क्या आप भी परेशान हैं जूते में आने वाली बदबू से, तो आजमाए ये आसान नुस्के

गर्मी का मौसम आ चूका है और गर्मी के आते ही पसीने की बदबू आती है। जी हां, गर्मी में हम सबको पसीने का सामना करना पड़ता है।

गर्मी का मौसम आ चूका है और गर्मी के आते ही पसीने की बदबू आती है। जी हां, गर्मी में हम सबको पसीने का सामना करना पड़ता है। इनमें किसी को ज्यादा पसीना आता है और किसी को कम लेकिन पसीना आता सबको है। ऐसे में सबसे ज्यादा शर्म तब आती हैं, जब कई जूते उतारने पड़ते है। दरअसल गर्मी के कारण जूते में पसीने की बदबू आती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में जूते में आने वाले पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के कुछ तरीके बताएंगे।

अपने जूते और इन्सोल को धोए

जूते और इन्सोल को ठंडे पानी से धोने से वे हमेशा फ्रेश रहेंगे। समय-समय पर अपने शूज को धोए। ठंडे पानी और हाथ से धोने से वे हमेशा फ्रेश रहेंगे।

फल के छिलकों का इस्तेमाल करें

फल जैसे संतरा, नींबू के छिलके को रात को अपने शूज में डाल दे। जिसके बाद अगली सुबह उसे निकाल दें। इसे शूज में मौजूद बदबू दूर हो जाएगी।

कॉपर रेशे या कॉटन के मोजे

अगर आप टाइट जूते पहते है तो हमेशा कॉपर रेशे या कॉटन के मोजे पहने इससे आपके जूतों में बैक्टीरिया नहीं बड़ेगे। वही जूतों में से बदबू नहीं आएगी।।

पैरों पर डियोडरेंट लगाएं

डियोडरेंट से बैक्टीरिया पैदा नहीं होगा। यह बदबू से भी राहत दिलाता है। लेकिन ध्यान रखे इससे स्किन इन्फेक्शन हो सकता है।

जूतों को ठंडी जगह रखें

जूतों को हमेशा ठंडी और सुखी जगह रखने से उसमे बैक्टीरिया नहीं बढ़ते। इससे बदबू से छुटकारा मिलेगा। इस लिए हमेशा शूज को उस कमरे में रखें जहां हवा भी हो।
Tez Tarrar App

यह भी पढ़े: DJB mSeva App: घर बैठे इस ऐप के जरिए होगा पानी की समस्या का समाधान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button