लाइफस्टाइल

हेयर कलर करवाने के बाद जल्दी उतर जाता है रंग? ट्राई करें ये टिप्स

खूबसूरत बालों को चाहत हर किसी व्यक्ति को होती है। सुदंर बालों की वजह से आपकी ओवरऑल ब्यूटी निखर कर सामने आने लगती है।

खूबसूरत बालों को चाहत हर किसी व्यक्ति को होती है। सुदंर बालों की वजह से आपकी ओवरऑल ब्यूटी निखर कर सामने आने लगती है। तो वहीं इन दिनों बालों में कलर कराने का चलन काफी बढ़ गया है।

हालांकि कई लोग सफेद बाल निकलने की वजह से भी हेयर कलर करवाते है। ऐसा करने से लोग महंगे सैलून में जाने से गुरेज नहीं करते, लेकिन इन सब में इस बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी बहै कि एक बाद कलर कराने से काम खत्म नहीं हो जाता, इसके बाद भी कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ता है। 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कलर्ड बालों को डैमेज से बचाया कैसे जाए। लेकनि इससे पहले कई सवाल खड़े होते है। क्या आपके सैलून ने आपके कलर्ड ट्रीटेड बालों को बचाए रखने के लिए एक महंगा शैंपू लगाने पर जोर दिया है?

क्या आपकों बताया गया है कि सल्फेट फ्री शैंपू आपके बालों के रंग को सुरक्षित रखेगा? लेकिन इन सबसे पहले ये जान ले कि कोई और चीज़ नहीं पानी आपके बालों का दुश्मन है। 

इन तरीकों से आप अपने बालों को नुकसान से बचा सकते है। 

  1. ये जरूरी है कि आप अपने बालों को बार बार ना धोएं। दरअसल, पानी आपके बालोें में सूजन पैदा करता है, जिस वजह से यह सूजन पोर्स का निर्माण कर सकती है जो आपके बालों का रंग आसानी से निकाल देता है। 
  2. नहाने के बाद आप कोशिश करें की अपने बालों से तुरंत सारा पानी निचोड़कर सूखा दें, जिसे ये समस्या ना हो। 
  3. इसके अलावा अपना शैम्पू सेलेक्ट करते वक्त इसमेंअमोमेथिकॉन (Amomethicone) की तलाश करें, ये आपके बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करेगा।

Accherishtey

ये भी पढ़े: खूबसूरत त्वचा के लिए इन 5 पॉपुलर मेकअप हैक्स को कभी भी न करें ट्राई

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button