चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये ख़ास उपाय
कुछ महिलाओं के चेहरे पर काफी ज्यादा बाल होते है। वह बाल देखने में भी बहुत खराब लगते है। ऐसें में इनकी वजह से महिलाएं काफी परेशान भी रहती है।

कुछ महिलाओं के चेहरे पर काफी ज्यादा बाल होते है। वह बाल देखने में भी बहुत खराब लगते है। ऐसें में इनकी वजह से महिलाएं काफी परेशान भी रहती है।
साथ ही इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए वह पार्लर के चक्कर हर 15 दिनों में काटती रहती है। अब बहुत से महिलाएं इनको लेकर लेजर ट्रीटमेंट का भी सहारा लेती है, जो काफी महेंगा पड़ता है। अब ऐसे में आप इसका उपाय घर बैठे भी आराम से कर सकते है।
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए फॉलो करें यह ख़ास उपाय
शहद और अखरोट
यह दोनों इनग्रेडिएंट्स फेस से अनचाहे बाल हटाने में आसानी से सफ़ल होंगे। इसके लिए आपकों बस अखरोट के छिलकों को मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर लेना है। उसके बाद इस पाउडर में शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को तैयार कर अपने चहरे पर मसाज कर ले।
एलोवेरा और हल्दी
यह दोनों चीज़े चेहरे के अनचाहें बालों से छुटकारा दिलवाने में मदद करेंगी। इसके लिए एलोवेरा जेल में एक टी स्पून हल्दी पाउडर डालना है। इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगा ले।
ओट्स और केला
इनकी मदद से भी आप आसानी से चेहरे के अनचाहें बालों से छुटकारा पा सकते है। ओट्स को पानी में भीगोकर थोड़ा सॉफ्ट कर लें। इसके बाद उसमें केला मैश करके दोनों को मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।
ये भी पढ़े: जींस में क्यों होती है छोटी पॉकेट? वजह कर देगी हैरान