सर्दियों में रूखी बेजान स्किन के लिए अपनाएं ये ख़ास टिप्स
जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है उसका सबसे घहरा असर स्किन पर ही पड़ता दिखाई देता है। सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है।

जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है उसका सबसे घहरा असर स्किन पर ही पड़ता दिखाई देता है। सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ठंड के दिनों में मौसम में नमी नही रहता जिसका असर स्किन पर भी पूरा पड़ता है। उन दिनों स्किन से जैसे नमी खो जाती है।
इन्हीं सब चिजों के साथ हिटर्स, ब्लोअर्स, गरम पानी से नहाना आदि जैसी चिज़ो स्किन को और ख़राब करती हैं। ऐसे में इस मौसम में अपनी स्किन का ख़ासतोर पर ध्यान रखना चाहिए।
स्किन को करें मॉइस्चराइज
अगर आप भी सर्दियों के मौसम में चमकती त्वछा पाना चाहते है, तो इसका सबसे आसान तरीका है उसें मॉइस्चराइज रखना। यह तरीका स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। अपनी स्किन को मॉइस्चराइज रखनें के लिए आप नारियल का तेल, जैतून का तेल, छाछ और खीरे से बने जैसे नेचुरल मॉइस्चराइजर खरीद सकते हैं।
पानी पीते रहें
सर्दियों के मौसम में लोग अकसर पानी पीना बंद कर देते है। जिस असर स्किन पर भी दिखता नज़र आता है। इसलिए सर्दियों में यह जरूरी है कि आप खूब सारा पानी पिये। इस तरीकें से आपकी स्किन चमकदार रहेगी।
गरम पानी से चहरा ना धोए
माना की सर्दियों में गरम पानी से नहाने में मासपेशियों को आराम मिलता है। लेकिन इसी के साथ त्वचा के लिए गरम पानी बहुत नुकसानदायक होता है। चेहरे को गरम पानी से धोने से स्किन रूखी और पपड़ीदार हो जाती है। इसलिए कोशिश ये करें की अपने चेहरे को गरम पानी से ना धोए। अगर ठंडे पानी से आप चेहरा नही धो सकते तो गुनगुना पानी से चहरा धोना बहेतर होगा।
रात में स्किन का रखें ख़ास ख़याल
अगर आपकों हेल्दी स्किन चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि आप उसका पूरी तरह से ख़याल रखें। सोने से पहले स्किन को डीप मॉइस्चराइज करें। ऐसा करने से सुबह उठकर स्किन एक दम चमकदार दिखेगी।
ये भी पढ़े: करिश्मा तन्ना का यह योग पोज़ आ रहा है फैंस को बेहद पसंद, देखें तसवीरें