Hair Removal Mask: किचन में रखी ये चीजें, अनचाहे बालों को करेंगे जड़ से खत्म

हर कोई अपनी साफ त्वचा की ख्वाहिश रखता हैं. पर आपके चेहरे के बाल आपकी त्वचा पर दाग लगा देते हैं. चेहरे के इन बालों से छुटकारा

हर कोई अपनी साफ त्वचा की ख्वाहिश रखता हैं. पर आपके चेहरे के बाल आपकी त्वचा पर दाग लगा देते हैं. चेहरे के इन बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्लीच, थ्रेडिंग और वेक्स करवाती है. पर यह तरीके काफी दर्द से भरा होता हैं और इससे स्किन को काफी नुकसान भी हो सकता है. साथ ही ऐसे बार-बार आजमाकर चेहरा भी काला पढ़ जाता है.

ऐसे में आज हम आपके लिए अनचाहे बाल को हटाने के लिए फेशियल मास्क लेकर आए हैं. मास्क को चीनी तथा हल्दी जैसी चीजों से तैयार होता है. चीनी फेस को एक्सफॉलिएट करती है जिससे त्वचा की डेड स्किन को हटाने में आपकी मदद करता है. वहीं हल्दी में ब्लीचिंग एजेंट भी मौजूद होते हैं जिससे चेहरे के रंग में काफी सुधार आता है, तो आईये जानते है। फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं.

फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने की जरुरी सामग्री-

जरूरत के अनुसार गुलाब जल

फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं?

फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को कैसे आजमाएं?


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

 

Exit mobile version