हर कोई अपनी साफ त्वचा की ख्वाहिश रखता हैं. पर आपके चेहरे के बाल आपकी त्वचा पर दाग लगा देते हैं. चेहरे के इन बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं ब्लीच, थ्रेडिंग और वेक्स करवाती है. पर यह तरीके काफी दर्द से भरा होता हैं और इससे स्किन को काफी नुकसान भी हो सकता है. साथ ही ऐसे बार-बार आजमाकर चेहरा भी काला पढ़ जाता है.
ऐसे में आज हम आपके लिए अनचाहे बाल को हटाने के लिए फेशियल मास्क लेकर आए हैं. मास्क को चीनी तथा हल्दी जैसी चीजों से तैयार होता है. चीनी फेस को एक्सफॉलिएट करती है जिससे त्वचा की डेड स्किन को हटाने में आपकी मदद करता है. वहीं हल्दी में ब्लीचिंग एजेंट भी मौजूद होते हैं जिससे चेहरे के रंग में काफी सुधार आता है, तो आईये जानते है। फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं.
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क बनाने की जरुरी सामग्री-
- 1 चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच आटा
- 1 चम्मच चीनी
जरूरत के अनुसार गुलाब जल
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क कैसे बनाएं?
- मास्क बनाने के लिए सबसे पहले बाउल लें.
- 1 चम्मच आटा और 1 चम्मच हल्दी डाल मिलाएं.
- फिर 1/2 चम्मच गुलाब जल डालें.
- फिर तीनो चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- आखिर में इसमें चीनी डालकर मिलाएं.
- मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को कैसे आजमाएं?
- फेशियल हेयर रिमूवल मास्क को लगाने के लिए फेस को वॉश करें.
- मास्क को चिन, फोर हेड तथा अपर लिप्स पर लगाएं.
- मास्क को करीब 30 मिनट तक लगाएं।
- मास्क सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाएं.
- फिर गीले तौलिए से अच्छे से साफ कर लें.
- फिर आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर क्रीम अप्लाई करें.
- अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में करीब 3 बार आजमाएं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल