गुलाब जल को पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता है। दरअसल, गुलाब जल में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी स्किन के पीएच लेवल को ठीक बनाए रखते है।
बता दे कि, सिर्फ ये फायदे नहीं बल्कि चहरे पर मौजूद काले-मुहांसे, सूजन, सनबर्न, डार्क सर्कल्स और रिंकल्स को हटाने में मदद मिलती है।
इसी को लेकर रोज वॉटर फेस मिस्ट बनाने की एक विधि हम आपके लिए लेकर आए है। क्या आप जानते है कि गर्मियों में रोज वॉटर मिस्ट लगाने से आपकी स्किन ताजा हो जाती है। इस जादुई मिस्ट सीरम को लगाकर आप अपनी निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं…
रोज वॉटर मिस्ट की सामग्री
- गुलाब की पत्तियां
- विटामिन ई 2-4 बूंद
- डिस्टिल्ड वॉटर
- रोज वॉटर मिस्ट बनाने के लिए आप पहले डिस्टिलड वाटर लें।
- उसके बाद डिस्टिलड वाटर में आप गुलाब की पत्तियां डालकर करीब 45 मिनट तक कम आंच पर उबालने के लिए छोड़ दें।
- इसके थोड़ी देर बाद जब गुलाब की पत्तियों का पिंक कलर निकलने लगे तो इसका मतलब हुआ कि गुलाब जल तैयार है।
- इसके बाद आप इस पानी को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- अब ठंडे किए गए इस पानी को आप एक स्प्रे में डालकर छान लें
- फिर इसमें विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदें जालकर मिलाएं
- अब इस स्प्रे बोतल को अच्छी तरह शेक कर मिला लें
ये भी पढ़े: घर पर बनाएं बाजार जैसी आइसक्रीम, बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी