लाइफस्टाइल

अगर आपकों भी करनी है वेडिंग शोपिंग, तो फोलो करें ये टिप्स

त्योहारों का मौसम खत्म होते ही अब शादियों का सीज़न शुरू हो जाएगा। ऐसे में लड़कियां जो इस बार दुल्हन बनने जा रही है, उनके लिए उनका वेडिंग लहंगा बहुत आवश्यक होने वाला है।

त्योहारों का मौसम खत्म होते ही अब शादियों का सीज़न शुरू हो जाएगा। ऐसे में लड़कियां जो इस बार दुल्हन बनने जा रही है, उनके लिए उनका वेडिंग लहंगा बहुत आवश्यक होने वाला है।

अगर लहंगे में ज़रा भी गड़बड़ हो तो उनका बड़ा दिन ख़राब हो सकता है। शादी से पहले ज्यादातर लड़कियों को लहंगा खरीदनें का कोई अनुभव भी नही होता है। जिसके चलते वे कई बार छोटी मोटी गलतियां कर बैठती है।

उन्हीं गलतियों से बचने के लिए फोलो करें यह टिप्स:   

रिसर्च करें

अपना ख़ास वेडिंग ड्रेस खरीदनें के लिए अगर आप सीधा बाज़ार जा रहीं है तो शायद आपको पछताना पड़ सकता है। अच्छी और लेटेस्ट ड्रेस खरीदनें के लिए आवश्यक है कि आप बाज़ार जाने से पहले अच्छी तरह रिसर्च कर ले।

स्किन टोन का रखें ध्यान 

शादी के लिए लहंगा लेना एक पेचीदा काम है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन का पूरा ध्यान रखकर लहंगा ले। अलग- अलग स्किन टोन पर अलग रंग फबते हैं। टोन के हिसाब से खरीदी गई ड्रेस आपकें लूक में 4 चांद लगा देगी।

फेब्रिक पर दे ध्यान

ड्रेस खरीदते समय लोग उसके फेब्रिक पर ध्यान नही देते। जिससे कई बार ड्रेस तो अच्छी आती है पर उसका कपड़ा ठीक नही आता। इसलिए फेब्रिक पर ख़ास ध्यान दे और ड्रेस लेने से पहले एक बार ट्राई भी जरूर करलें। 

Insta loan services

मौसम को जरूर देखे

वेडिंग ड्रेस खरीदते समय मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर शादी सर्दी के दिनों में है तो आप डार्क शेड चुन सकते है। गरमी में लाइट शेडस खरीद सकते है। इसके अलावा शादी की लोकेशन का भी ख्याल रखना जरूरी हैं।

ये भी पढ़े: बिना ट्राई किए खरीदनी है ब्रा तो याद रखें यह ख़ास बातें

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button