Myntra लेकर आ रहा है Myntra Black Friday Sale यह सेल 26 से 30 नवंबर तक चलेगी इस सेल के दौरान आप तमाम तरह के क्वालिटी प्रोडक्ट्स जैसे विंटर वियर, शूज, स्वेट शर्ट्स और घड़ियां बहुत ही कम दाम में खरीद सकते है।
अगर आप जूते खरीदना चाहते है तो ये आपके लिए एक सुनेहरा मौका है। Myntra Black Friday Sale सेल में जूतों पर 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा इस सेल में Winter Wear के साथ-साथ Sweat Shirts और घडिओं पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बता दें कि विंटर वियर पर 40 से 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही स्वेट शर्ट्स की कीमत महज 299 रुपए से शुरू है। इसी के साथ घड़ियों की कीमत महज 899 रुपए से शुरू है।
इस सेल में आपको HM की स्वेट शर्ट्स पर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है HM की स्वेट शर्ट्स केवल 799 रुपए से शुरू है।
इसके अलावा सनग्लासेस (Sunglasses) पर भी काफी भारी छूट दी जा रही है। सनग्लासेस की इस सेल में शुरवाती कीमत महज 189 रुपए से शुरू है।
जैकेट्स Jackets की बात करे तो इन पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। Jackets पर 40 से 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस सेल के दौरान इनकी कीमत महज 665 रुपए से शुरू है।
अगर हम रोजना यूज़ में आने वाले लेडीज कुर्ते की बात करे तो इन पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है इन पर लगभग 50% तक की छूट दी जा रही है और इस सेल में इनकी कीमत महज 490 रुपए से शुरू है।
BIGGEST DEALS ON TOP BRANDS
आपको बता दें कि इसके अलावा US Polo जैसे बड़े ब्रांड पर भी भारी छूट देखने को मिल रही है इसपर 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसी के साथ LEVIS और Tommy HilFiger की घड़ियों, Perfumes पर भी 30 से 50% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।
इनमे कुछ ऐसे ब्रांड भी है जिनपर 60 से 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जैसे की Puma, Gap, United Colours Of Benetton और Nike जैसे ब्रैंड्स।
Nike की शर्ट्स की इस सेल के दौरान कीमत 995 से शुरू है और UNCB की शूरवाती कीमत 899 से शुरू है। प्यूमा और गैप की बात करे तो इनकी शुरवाती कीमत इस सेल में 629 से शुरू हो रही है।
ये भी पढ़े: FLIPKART BIG BACHAT DHAMAL SALE : बहुत ही कम दामों में पाए किफ़ायती प्रोडक्ट्स
-
Hair Removal Mask: किचन में रखी ये चीजें, अनचाहे बालों को करेंगे जड़ से खत्म -
Face Pack: तेजपत्ता के फेसपैक से पाएं पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा -
ब्रेड मसाला कचौड़ी बनाने की आसान रेसिपी, घर वालें करेंगे वीकेंड पर खाने की फरमाइश -
अगर आपको चाहिए Spotless Skin, तो गुलाब जल में मिलाएं ये चीजें -
नाश्ते के लिए बनाएं स्वादिष्ट पेड़ा पराठा, खाकर हो जाएगा खुश -
सारी स्किन Problems का एक Solution है हल्दी, पाएं ग्लोइंग स्किन -
Hair Growth: बालों में इस्तेमाल करें चाय पत्ती का पानी, मिलेंगे कई गज़ब के फायदे -
दिल्ली के वो फेमस स्ट्रीट फूड, जहां लगी रहती है खाने वालों की भीड़ -
हनीमून कपल्स के लिए ये है Bali के बेस्ट Luxury Resorts -
गर्मियों में फेस स्किन के लिए ऐसे बनाए रोज वॉटर मिस्ट