लाइफस्टाइल

खूबसूरत त्वचा के लिए इन 5 पॉपुलर मेकअप हैक्स को कभी भी न करें ट्राई

आज कल हर युवती को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। जिससे वह खूबसूरत और क्लासी लगना चाहती हैं। यही कारन है कि हम

आज कल हर युवती को मेकअप करना बहुत पसंद होता है। जिससे वह खूबसूरत और क्लासी लगना चाहती हैं। यही कारन है कि हम हर वक्त मेकअप हैक्स में रहते हैं ताकि कम वक्त में ही हमे एक क्लासी लुक मिल जाए। इस डिजिटल जमाने में हर कोई मेकअप आर्टिस्ट बन रहा है, जिसमें वह एक अपना मेकअप रुटीन बताते हैं, सिलेब मेकअप ट्रेंड को रोज ट्राई करते हैं और साथ ही मेकअप से जुड़े बहुत से हैक्स भी बताते हैं।

ब्लश के लिए लिपस्टिक का उपयोग:

आपने सोशल मीडिया पर कई मेकअप इंफ्लूएंज़र्स को लिपस्टिक से अपने चेहरे पर ब्लश करते हुए देखा होगा। हालांकि, स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, तो वह डार्क रंग की लिपस्टिक या लिक्विड मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश के तौर पर मना करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इन डार्क रंग की लिपस्टिक में होंठों के लिए गहरे पिगमेंट का प्रयोग किया जाता है। लिपस्टिक से बेहतर होगा यदि आप हल्के रंग का क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें।

पलकों को घना करें:

लंबीऔर घनी पलकें किसी पसंद नहीं होती, पर इसके लिए उन पर पेट्रोलियम जेली लगा लेने से वह घनी हो न हों, पर आपकी आँखें ज़रूर खराब हो सकती है। पेट्रोलियम जेली से आपकी आंखों के नजदीक छोटे सिस्ट या दाने भी हो सकते हैं। घनी पलकों के लिए आप केस्टर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पोर और ब्लैकहेड्स साफ करें:

चेहरे से ब्लैकहेड्स को हटाने ने के बेहद तरीके हैं, पर इसके लिए कभी भी भूल कर भी ग्लू का प्रयोग न करें। आपको यह अच्छे से पता होगा कि ग्लू हाथ पर लग जाए, तो उसे हटाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। साथ ही स्किन पर जलन या फिर रेडनेस होती है। अब सोचिए आपके चेहरे की स्किन को ग्लू किस प्रकार नुकसान पहुंचा सकता है।

लिप लाइनर का प्रयोग:

आंखों पर कभी भी लिप लाइनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लिप लाइनर का पिगमेंट लंबे वक्त तक लगे रहने के लिए बनाया जाता है, जो आपकी आंखों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आंखों पर सिर्फ काजल और आइलाइनर ही लगाएं, जो यहा की कोमल त्वचा को देखते हुए बनाया जाता है।

डियो रोलऑन इस्तेमाल करना:

चेहरे पर डियो रोलऑन को लगाना शायद सबसे हैरान कर देने वाला हैक होगा। डियो में कई तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है, जो आपकी चेहरे की नाज़ुक त्वचा को इरिटेट कर उसे नुकसान पहुंचा सकता है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: शव को ठिकाने लगाने की ऐसे रची थी साजिश, साहिल का खुलासा कर देगा हैरान

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button