जैसा की आप सभी जानते है की अघिकतर सभी महिलाओं को पीरियड्स काफी जल्दी शुरू हो जाते हैं. पर वहीं यदि ये न आए तो उनको काफी टेंशन होने लगती है. आमतौर पर यदि पीरियड्स न आएं और लम्बे वक्त तक मिस हो जाएं तो इसे प्रेगनेंसी कहा जाता है, पर पीरियड्स मिस होने की वजह केवल प्रेगनेंसी नहीं है. इसके पीछे काफी और कारन भी हो सकती है. इसलिए आइए जानते हैं.
अधिकतर यह देखा गया है कि हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह से पीरियड्स नहीं आते हैं. एक दम से वजन बढ़ने से और फिर कम करने से ये प्रॉब्लम होती है.
टेंशन लेने से भी पीरियड्स मिस हो सकते है, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव आपके हॉर्मोन्स पर पड़ता है.
जो औरतें जिम करती हैं और एक्सरसाइज भी करे तो उनकी बॉडी में ताकत की कमी होने लगी है ऐसे में भी आपके पीरियड्स मिस हो सकते हैं.
अगर आपकी ओवरी में सिस्ट बन जाए तब भी पीरियड्स मिस होते हैं ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल