फैशन के इस दौर में काफी कुछ बदल रहा है. वहीं लड़के लड़कियों के कपड़ो में भी कुछ खास फर्क नही रह गया है. लेकिन आज भी एक ऐसा फर्क है जो शायद कभी न बदले. वो फर्क ये है कि पुरूषो के लिए बनाए गए अंडरवियर मे छेद ज़रूर रहता है.
एक रिसर्च की मानें तो दुनिया के महज़ 20 प्रतिशत पुरूष ही बाथरूम जाने के बाद अपने अंडरवियर की छेद से टॉयलेट करते हैं. और उस वक्त ज़हन में एक सवाल आता है कि जब अंडरवियर उतार कर ही टॉयलेट करना है तो फिर अंडरवियर के सामने का छेद (Use Of Men Underwear Hole) आखिर किस काम आता है? आज हम आपको बताएंगें कि आखिर अंडरवियर में ये छेद क्यूं होता है.
सोशल नेटवर्किंग साइट कोरा (Quora) के अनुसार अंडरवियर के इस छेद को फ्लैप (Flap) या फ्लाई (Fly) कहा जाता है. जिसे अब कई फैशन कंपनियों ने हटा दिया है क्योंकि इसका इस्तेमाल टॉयलेट करने के लिए किया जाता था. लेकिन अब केवल 20 प्रतिशत लोग ही इसका यूज़ करते है .
अंडरवियर ब्रांड शीथ Sheith के अनुसार अंडरवियर पर फ्लाई कहलवाने वाला यह छेद कई वजहो से पैंट में बनाया जाता है. इस छेद के कारण पुरूषों को एक्स्ट्रा आराम और सपोर्ट मिलता है. साथ ही उसका शेप सही नही आता लेकिन अब जो नए डिज़ाइन बने है वो मर्दों को अच्छे कंफर्ट के साथ सही शेप भी देते है.
ये भी पढ़े : बोरिंग Sex Life को दिलचस्प बनाने के लिए फॉलो करें ये ख़ास टिप्स