सफ़लता में रूकावट लाती है यह चीज़े, जानें
आपके साथ भी यह सब हो रहा है तो अपने घर और दफ़्तर का वास्तु चेक करें, कही यह चीज़े आपके आस पास तो नहीं है मौजूद।

अधिक मेहनत के बाद भी तरक्की ना हो पाने की कई वजाह हो सकती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जिन चीज़ो के लिए आप योग्य होते है लेकिन वो चीज़े आपके हाथ नहीं लगती या फिर आपको नहीं मिलती। कही ना कहि इन चीज़ो के पीछे वास्तु दोष या कुंडली दोष हो सकता है।
यदि आपके साथ भी यह सब हो रहा है तो अपने घर और दफ़्तर का वास्तु चेक करें, कही यह चीज़े आपके आस पास मौजूद तो नहीं है। जिस वजह से आपकी तरक्की में रूकावट।
आर्टिफिशियल प्लांट
घर या ऑफिस में कही भी आर्टिफिशियल प्लांट ना लगाये। उसे नकारात्मक माहौल फ़ैलता हैं।
चकोर टेबल का करे इस्तमाल
बिज़नेस हो या नौकरी कोशिश करे की चकोर टेबल का ही इस्तमाल करें। अगर आपके पास चकोर टेबल नहीं है तो अपने नार्मल टेबल के नीचे एक राउंड कारपेट रख दे।
खराब घढ़ी और टूटा फर्नीचर
वास्तु के अनुसार ख़राब घढ़ी और टूटा फर्नीचर अशुभ माना जाता है। अगर आपके पास घढ़ी है और उसका समय रुका है इसका मतलब की आपका समय रुका है। उसे तुरंत बाहर निकाल दे।
टूटा हुआ शीशा
घर या ऑफिस में गलती से भी टूटा हुआ मिरर ना रखें। इसे आपकी ज़िन्दगी में काफी मुश्किले आ सकती हैं।
ताजमहल की तस्वीर
घर या ऑफिस के पास ताजमहल की कोई भी तस्वीर ना रखें। ताजमहल बेशक बहुत ही खूबसूरत है। यह एक मकबरा है जो नकारात्मकता लाता हैं।
ये भी पढ़े: सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती! जानें आज का लेटेस्ट रेट