Honeymoon के लिए बेहद खास डेस्टिनेशन, जाकर आ जाएगा मज़ा
शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए बेहद ही खास होता है. हर कोई अपने हनीमून के दौरान अपने पार्टनर के साथ हसीन यादें संजोना चाहता है.

शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए बेहद ही खास होता है. हर कोई अपने हनीमून के दौरान अपने पार्टनर के साथ हसीन यादें संजोना चाहता है.
आज हम आपको कुछ ऐसी हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप अपने साथी के साथ हाथ में हाथ डालकर प्यार भरे लम्हों को कैद कर सकते है.
लक्ष्व्दीप (Lakshadweep)
हनीमून डेस्टिनेशन की बात हो और लक्ष्व्दीप का जिक्र न हो ये तो हो ही नही सकता, ये एक ऐसी जगह है जो किसी का भी दिल जीत सकती है, यहां की खूबसूरती किसी के मन को लुभाने के लिए काफी है. नए नवेले जोड़े के लिए ये वन ऑफ द बेस्ट डेस्टिनेशन है, यहां आपको खूबसूरत रिज़ॉर्ट्स देखने को मिल जाएंगें.
पुदुच्चेरी (Pondicherry)
अगर आपके साथी औऱ आप बीच के नज़ारो को देखने के शौकिन है तो आप पुदुच्चेरी का रूख कर सकते है, यहां पैराडाइज़ बीच है. जिसकी एक साइड आपको छोटी खाड़ी देखने को मिलेगी, जहां सिर्फ आप नाव के द्वारा जा सकते है. जब आप नाव मे बैठकर जाते है तब आपको डॉल्फिन देखने को मिलती है जो किसी एडवेंचर से कम नही है.
गोवा (Goa)
हनीमून डेस्टिनेशन में गोवा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. वहां की सुदंरता किसी से नही छुपी, गोवा में ऐसे कई खूबसूरत बीच है जहां आप अपने सोलमेट के साथ जाकर आंनद उठा सकते है. इसके अलावा गोवा की नाइट लाइफ भी काफी फेमस है. जहां आप कई कसीनों में जाकर मोज उड़ा सकते है.
ये भी पढ़े : इन छोटी मोटी बातों से बिखर सकता है एक अच्छा रिश्ता