क्यों दी जाती है रूस की लड़कियों को खूबसूरती की मिसाल, जानें सीक्रेट्स
रशियन गर्ल्स की खूबसूरती की हमेशा मिसाल देती है और यह पूरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में आती है। इसकी वजह है कि उनकी स्किन हमेशा बिलकुल

रशियन गर्ल्स की खूबसूरती की हमेशा मिसाल देती है और यह पूरी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में आती है। इसकी वजह है कि उनकी स्किन हमेशा बिलकुल साफ़ होती है, लुक एक दम शार्प होती है, हाइट भी काफी अच्छी होती है और बाल भी चमकदार होते हैं। रशियन गर्ल्स अपनी स्किन और बालों का भी बेहद ध्यान रखती हैं।
रशियन गर्ल्स के बारे में यह भी बोलै जाता है वह अपने लुक को लेकर ध्यान रखती हैं। जिस प्रकार से नहाना और ब्रश करना हर किसी की लाइफ का मुख्या हिस्सा होता है, उसी प्रकार रशियन गर्ल्स की लाइफ में अपनी खूबसूरती को मेंटेन करना भी एक एहम हिस्सा होता है। आखिरकार रुस्सियन लड़कियों की खूबसूरती के क्या सीक्रेट हैं? इस बारे में जान लीजिए:
घर में बनाएं हेयर मास्क:
फेमस इंस्टाग्राम इंफ्लूएंस और मॉडल नास्तासिया ओवेचकिना के साथ कई रशियन गर्ल्स अपने रेशमी बालों के लिए काफी मशहूर होती हैं। यह सभी लोग इंटरव्यू के चलते बताते हैं कि वह अपने बालों में घर में बनाया गया हेयर मास्क का प्रयोग करते है।
हॉट बॉडी रैप्स:
खूबसूरती के साथ-साथ सबसे जरुरी होता है वजन, वजन को मेंटेन रखने के लिए रशियन गर्ल्स और महिलाएं हॉट बॉडी रैप्स की मदद लेती हैं। हॉट बॉडी रैप को तैयार करने के लिए महिलाएं अपने पेट पर शहद लगाती हैं और जिससे इंसुलेटिंग लेयर्स से ढंक देती हैं और फिर ऊपर से 30 मिनिट तक कंबल को से पुरे शरीर को ओढ़ लो। थोड़ी ही देर में गर्मी सी लगने लगती है और जिससे आपका मेटाबॉलिज्म बढ़ने लगता है।
आइस क्यूब या जेड रोलर:
बता दें कि रूस की महारानी कैथरीन द ग्रेट भी अपनी स्किन को अच्छी रखने के लिए और मुँह पर सूजन को कम करने के लिए रोजाना सुबह चेहरे और गर्दन पर बर्फ के टुकड़े को रब करती थीं। ज्यादातर रशियन गर्ल्स अपनी स्किन को सुन्दर बनाने के लिए आइस क्यूब या जेड रोलर का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप बर्फ का प्रयोग नहीं कर रहे तो उसकी जगह आप जेड रोलर का इस्तेमाल करें।
मिल्क बेस्ड क्लींजर:
सर्दियों में सभी की स्किन काफी रूखी होती है और रूस में और भी ज्यादा ठंड होती है। रशियन गर्ल्स अपनी स्किन की रूखेपन और ड्रायनेस से बचाने के लिए मिल्क बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। हमेशा वह अपनी स्किन को सही रखने के लिए मिल्क बेस्ड क्लींजर का ही प्रयोग करती हैं क्योंकि अगर आप कैमिकल वाले क्लींजर का इस्तेमाल करेंगे तो वह स्किन का नेचुरल ऑयल सोख लेते हैं।
यह भी पढ़े: वाहन चालाने वालों के लिए खुशखबरी, Toll Plaza को बंद करने का एलान