Bank में निकली इन पदों के लिए 8600 वैकेंसी! सैलरी 50000, नोटिफिकेशन जारी
अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

देश में बहुत से लोग है जिन्हे सरकारी नौकरी की तलाश है और इसी के चलते अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और साल 2023 के लिए आईबीपीएस क्लर्क PO परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (ibps.in) पर CRP RRB-XII जारी कर दिया है। ऐसे में अब इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर जाकर इस महीने की 01 जून से लेकर 21 जून 2023 तक ऑनलाइन सीधा आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की देश भर में रीजनल रूरल बैंक के लिए कार्यालय सहायक (clerk), अधिकारी स्केल- I / PO और अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के पद के लिए लगभग 8600 वैकेंसी भरी जाने वाली है। परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया (CRP for RRB-XII) के आधार पर आयोजित होने वाली है।
इस बारी का नोटिफिकेशन बैंक की वेबसाइट पर जारी किया गया है और एक बार डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, उम्मीदवार योग्यता, चयन प्रक्रिया, स्टेट वाइज वैकेंसी अन्य डिटेल चेक करने में सक्षम होंगे। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन लिंक यहां प्रदान किया जायेगा। वही बात करें आवेदन फीस की तो इन पदों के लिए SC/ ST/ PWBD/ EXSM कैंडिडेट्स को पूरे 175 रुपये की आवेदन फीस भरनी जरूरी होगी और वहीं अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को पूरी 850 रुपये की आवेदन फीस भरनी होगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण