दिल्ली NCR में निकली इतने पदों के लिए सरकारी नौकरियां, जानें कितनी होगी सैलरी?
हजारों युवा नौकरी की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं लेकिन उन्हें समय पर पूरी और सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है

देश में बहुत से लोग है जो बेरोज़गार है और उनको अभी भी कोई साधन नहीं मिल रहा है जिससे वह कमा सके। ऐसे में देश कि राजधानी दिल्ली में भी बहुत से लोग है जो कोरोना काल के बाद सरकारी नौकरी पाने की चाहत में है। ऐसे में हजारों युवा नौकरी की तलाश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं लेकिन उन्हें समय पर पूरी और सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है।
इसलिए, दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए सरकारी क्षेत्र में नौकरिया निकल रही है और इनकी जानकारी यहां दी जा रही है जहां अभी कि बात करे तो दिल्ली एनसीआर में साढ़े छह हजार से ज्यादा नौकरियां निकली गयी है जहां आप आवेदन कर सकते हैं। इसमें एम्स दिल्ली से लेकर UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग तक आवेदन करने के लिए शीर्ष सरकारी नौकरियों की सूची कि पूरी डिटेल्स पढ़े।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
पद- प्रशासनिक अधिकारी, पुरालेखपाल और विपणन विशेषज्ञ
वेकेंसी – 10
स्थान- शाहजहां रोड, नई दिल्ली
वेतन- लेवल -11 प्रति माह
समय-सीमा- 16 फरवरी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU Delhi)
पोस्ट- प्रोजेक्ट या प्रोग्राम, टीम लीड या मैनेजर, एनालिस्ट, अधिक रिक्तियां
वेकेंसी – 18
योग्यता- BSc
स्थान- द्वारका, नई दिल्ली
वेतन- खुलासा नहीं हुआ
समय-सीमा- 28 फरवरी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पोस्ट- प्रोजेक्ट या प्रोग्राम, टीम लीड या मैनेजर और एनालिस्ट आदि
वेकेंसी – 2
योग्यता- लेखा अधिकारी
स्थान- लोधी रोड, नई दिल्ली
वेतन- 44,900 – 1,42,400 (प्रति महीना)
समय सीमा- 12 फरवरी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
पद- वैज्ञानिक-C
वेकेंसी – एक
योग्यता- BSc
स्थान- अंसारी नगर, नई दिल्ली
वेतन- 51,000 प्रति माह
समय-सीमा- 14 फरवरी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली (AIIMS, Delhi)
पोस्ट- साइंटिस्ट-बी, रिसर्च एसोसिएट
वेकेंसी – 2
योग्यता- M.A.
स्थान- अंसारी नगर, नई दिल्ली
वेतन- गोपनीय
समय-सीमा- 08 फरवरी
जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DG GST Intelligence)
पद – खुफिया अधिकारी
रिक्तियां- 46
योग्यता- निर्दिष्ट नहीं
समय-सीमा- 10 फरवरी
आईआईटी दिल्ली (IIT, Delhi)
पद – प्रोजेक्ट अटेंडेंट
वेकेंसी – 1
योग्यता- 12वीं पास
स्थान- हौज खास, नई दिल्ली
वेतन- 19,900 – 28,100 प्रति माह
समय-सीमा- 06 फरवरी
AIIMS, Delhi
पोस्ट- साइंटिफिक एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, प्रोजेक्ट एसोसिएट II
वेकेंसी – 2
योग्यता- कोई भी ग्रेजुएट
स्थान- अंसारी नगर, नई दिल्ली
वेतन- 18,000/- -35,000/-
समय-सीमा- 07 फरवरी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police)
पोस्ट- कॉन्स्टेबल
वेकेंसी – 6433
योग्यता- 10वीं पास
समय-सीमा- 05 फरवरी
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate