देश में बहुत से लोग है जिन्हे सरकारी नौकरी की तलाश है और अब उन्ही से जुडी एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां इस समय 10वीं पास युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर निकल चूका है जहां इंडिया पोस्ट द्वारा अब बंपर भर्तियां निकाली है।
बता दें कि डाक घर शाखा कार्यालय (BO) में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS), शाखा पोस्ट मास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (ABPM) के लिए India Post ने वैकेंसी निकाली है। इन सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
दरसल, इंडिया पोस्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 22 मई से शुरू हो चुकी है और अब कैंडिडेट्स के पास आवेदन करने के लिए 11 जून 2023 तक का अंतिम समय है और कैंडिडेट्स को 12 जून से 14 जून 2023 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाने वाला है।
अब बात करे निर्धारित आयु सीमा की तो इंडिया पोस्ट GDS भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 40 साल के अंदर ही तय की गई है और साथ ही रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है। साथ ही बात करे सैलरी की तो ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 से 29,380 रुपये के बीच सैलरी प्रतिमाह मिलेगी और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) के पद पर सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 10,000 से 24,470 रुपये का वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण