देश में बहुत से लोग नौकरी की तलाश में है। उनके लिए यह खबर बेहद काम की है। हाल ही में चंडीगढ़ परिवहन उपक्रम में ड्राइवर तथा कंडक्टर के 177 पदों पर भर्ती निकली है. बता दें, बस कंडक्टर के 131 और ड्राइवर के 46 पद पर भर्ती निकली है. इन पदों पर जो भी आवेदन करना चाहते है, वो 10 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट chdctu.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. किसी भी SBI ब्रांच में फीस जमा की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.
कैटेगरी वाइज पोस्ट की बात की जाए तो बस कंडक्टर में 131 पदों में से जनरल कैटेगरी 61, ओबीसी कैटेगरी 35 पद, एससी कैटेगरी 23 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 12 पद पर भर्ती रिजर्व हैं. वहीं बस ड्राइवर के लिए 46 पदों पर भर्ती है. जिसमें जनरल कैटेगरी 22, ओबीसी कैटेगरी 12 पद, एससी कैटेगरी 08 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 04 पद रिजर्व हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार यह वैकेंसी बढ़ के 155 तक भी जा सकती हैं.
योग्यता:
बस ड्राइवर के लिए बात की जाए पढ़ाई की तो उम्मीदवार 10वीं पास और एचएमवी लाइसेंस के साथ 5 साल का एक्सपीरिएंस होना जरुरी. वहीं बस कंडक्टर की योग्यता 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही उसके पास लाइसेंस भी होना चाहिए. इन पदों पर कैंडिडेट्स को नौकरी के बाद 5910 रुपये से 20200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस