नौकरी

Indian Army में इन पदों के लिए निकली भर्ती, सैलरी 2,00,000 रुपये महीना तक

इसके सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को दो फेज की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमे स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में जाएंगे

देश में बहुत से लोग है जो सरकारी नौकरी की तलाश में है और उनमे से आधे तो भारतीय सेना में भी भर्ती होना चाहते है। इसी को देखते हुए अब अच्छी खबर सामने कई है जहां भारतीय सेना द्वारा joinindianarmy.nic.in पर टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) 10+2 एंट्री पर 50 कोर्स के पद के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

बता दें कि अभी तक उनमेरेड मेल कैंडिडेट्ससे ही इसके आवेदन के लिए मांगे गए हैं और उम्मीदवारों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना जररोइ है और JEE (मेन्स) 2023 परीक्षा में भी शामिल होना जरूरी है। इसकी ऑनलाइन आवेदन लिंक 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी और इस भर्ती के माध्यम से कुल 90 वैकेंसी भरी जाने वाली है। ऐसे में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को संभावित रूप से अगस्त या सितंबर 2023 से SSB इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

अब बात करे मान्यता प्राप्त करने कि तो शिक्षा बोर्डों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स में कम से कम 60% नंबरों के साथ 12वीं पास कैंडिडेट्स ही इसके लिए आवेदन करने लायक होंगे, साथ ही उम्मीदवार को JEE (मेन्स) 2023 में उपस्थित होना जरूरी है। वही आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु इसमें कम से कम साढ़े 16 साल अनिवार्य है और वहीं अधिकतम आयु सीमा साढ़े 19 साल रखी गई है।

ऐसे होगा Selection Process

हालाँकि, इसके सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को दो फेज की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमे स्टेज I को क्लियर करने वाले स्टेज II में जाएंगे। बता दें कि स्टेज I में असफल होने वालों को उसी दिन वापस भेज दिया जायेगा। साथ ही SSB इंटरव्यू की अवधि 5 दिन है और इसकी डिटेल भर्ती डायरेक्टरेट जनरल की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हो रखी हैं। ऐसे में फेज II क्लियर करने वाले कैंडिडे्टस को मेडिकल टेस्ट के लिए उसके बाद बुलाया जाएगा।

इतनी है सैलरी

लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12A – 1,21,200 से 2,12,400 रुपये
लेफ्टिनेंट लेवल – 56,100 से 1,77,500 रुपये
कर्नल लेवल 13 – 1,30,600 से 2,15,900 रुपये
कप्तान लेवल – 61,300 से 1,93,900 रुपये
ब्रिगेडियर लेवल 13ए – 1,39,600 से 2,17,600 रुपये
मेजर लेवल 11 – 69,400 से 2,07,200 रुपये

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button