नौकरी

Sarkari Naukri: SBI ने निकाली इस पद पर बंपर भर्तियां, सैलरी 70000

जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो SBI की आधिकारिक साइट sbi.co.in के जरिए इसमें सीधा अप्लाई कर सकते हैं।

देश में बहुत से लोग है जिन्हे सरकारी नौकरी की तलाश है और इसी को देखते हुए अब अच्छी खबर सामने आयी है जहां भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा बीते दिनों PO के पद पर भर्ती निकाली गयी थी और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को भी अब आगे बढ़ा दिया गया है जहां इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2023 तक भी इसको अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो SBI की आधिकारिक साइट sbi.co.in के जरिए इसमें सीधा अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि अगर आप भी इसके इच्छुक है तो उसके लिए पहले इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2023 थी लेकिन अब इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक अब पूरे 2000 पद को भरेगा और इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2023 में भी आयोजित की जाने वाली है। ऐसे में प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर अक्टूबर 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने वाले है।

देखा जाए तो जो उम्मीदवार PO पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही Graduate की डिग्री या केंद्र सरकार की ओर से भी एक मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी जरूरी चाहिए। साथ ही जो लोग अपने स्नातक के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में हैं, वे भी इसके लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इंटरव्यू के समय उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट परीक्षा पास करने का प्रमाण होना जरूरी होगा। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भी आयु सीमा की बात करे तो वो 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कितना है आवेदन शुल्क?

हालाँकि, इस भर्ती अभियान के लिए आपको शुल्क का भुगतन करना होगा जो की सामान्य/EWS/OBC श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुल 750 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के ही उम्मीदवारों के लिए शुल्क इसमें शून्य है। साथ ही इस भुगतान को ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए और इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button