देश में भौ से लोग है जिन्हे सरकारी नौकरी की तलाश है और उसी के लिए ही इंतज़ार में बैठे है। ऐसे में अब लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां अगर आप भी लाइब्रेरियन की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकते है। जानिए पूरी खबर
बता दें की लाइब्रेरियन पदों पर योग्य कैंडिडेट्स के आवेदन आमंत्रित किए जा रही हैं जहां मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की आज से शुरुआत हो गयी है। ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स इनकी ऑफिशियल वेबसाइट्स mponline.gov.in और mppsc.mp.gov.in पर जाकर सिसके लिए फॉर्म भर सकते हैं और आपको यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स भी मिल जाएगी।
वही इस भर्ती के जरिए लाइब्रेरियन के कुल 255 पदों पर इस बार भर्तियां निकाली गयी हैं। साथ ही कैंडिडेट्स को 19 मई 2023 तक इसके लिए आवेदन करने का वक्त दिया गया है और आवेदन के लिए एप्लीकेशन लिंक आखिरी तारीख को दोपहर 12 बजे तक ही एक्टिव रहने वाला है।
एज लिमिट
दी गयी सूचना के चलते लाइब्रेरियन पदों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से देखी जाएगी जहां इसके लिए 21 से लेकर 40 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन फॉर्म भरने की योग्यता रखी गयी है। वही बात करे शुल्क की तो सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 500 रुपये भरनी होगी लेकिन, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 250 रुपये फीस निर्धारित रखी गयी है।
कितनी है सैलरी?
हालाँकि, अब बात करे सैलरी की तो इन पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को इसकी शुरुआती सैलरी के तौर पर महीने के 57,700 रुपये दिए जाएंगे। उसके बाद समय के चलते सैलरी में बढ़ोतरी होती रहेगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण