10वीं पास के लिए निकली 9000 पदों पर CRPF में वैकेंसी, 70000 सैलरी
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वो 27 मार्च 2023 से CRPF में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर सकते है

देश में सभी को सरकारी नौकरी की तलाश होती है। ऐसे में अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आयी है जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से 9000 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकल चुकी है। साथ ही इस वैकेंसी के तहत कांस्टेबल के टेक्निकल और ट्रेड्समैन के पदों को भी भरा जाएगा।
बता दें की जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वो 27 मार्च 2023 से CRPF में कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इतना ही नहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 तय हो चुकीहै। ऐसे में कैंडिडेट्स से ये भी अनुरोध है कि वे इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती होने की सभी जानकारी को अच्छे से और जरूर पढ़ ले।
ऐसे करे आवेदन
अगर आपको आवेदन करना है तो CRPF की तरफ से इसका भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है और जारी किए गए नोटिस के चलते इन पदों के लिए केवल आप ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है। वैसे आप अभयर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://crpf.gov.in/recruitment.htm पर विजिट करना होग।
इतनी है सैलरी
हालाँकि, इन पदों के आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास कर रखी हनी जरूरी है। साथ ही इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – 9,105 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए – 107 पद निकले गए है। वही बात करे सैलरी की तो कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के पदों के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को 21,700 – 69,100 के तहत सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण