9 Years of Modi Govt: प्रति दिन 37 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का निर्माण, देश की सबसे लंबी टनल

हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार द्वारा 9 साल में हासिल की गई सभी

हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने अपने 9 साल पूरे कर लिए हैं। जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार द्वारा 9 साल में हासिल की गई सभी उपलब्धियों के बारे में बताया। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने पिछले नौ सालो में देश को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बेहद बुनियादी ढांचे में अपूर्व निवेश किया है। इसलिए आइए देश की सरकार की सारी कामयाबियों पर एक बार नजर डालते हैं।

कितनी बदली तस्वीर?

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की सभी उपलब्धियों को गिनाते हुए बोला कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा से करीब 99 फीसदी गांवो तक ग्रामीण सड़क संपर्क सहित 53000 किलोमीटर से ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़े हैं। देश में एक्पप्रेस वे के सभी निर्माण की स्पीड हर दिन 37 किमी तक पहुंच जाती है। जिसके अलावा 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग का एलान किया गया है।

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि भारतीय रेलवे ने भी लाइन दोहरीकरण और विद्युतीकरण द्वारा बड़े पैमाने पर क्षमता विस्तार देखा और वंदे भारत एक्सप्रेस, भारत की सबसे पहली स्वदेशी हाई-स्पीड ट्रेनें, ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता एक ख़ास कहानी है।

ट्रेन और प्लेन सेवा को मिला बढ़ावा

साथ ही उन्होने यह भी कहा कि देश में 15 वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही थी और 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का निर्माण अगले तीन वर्ष में किया जाएगा। पिछले नौ साल में मेट्रो रेल परियोजनाएं कम से कम 20 शहरों तक जा पहुंची हैं।


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

 

Exit mobile version