दिल्ली में AAP द्वारा एक महारैली निकाली जा रही है और इसका विषय केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ है जहां कल यानि 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी महारैली का आयोजन कर रही है। इसके बारे में मंत्री गोपाल राय द्वारा बताया गया कि ‘मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के सिर पर बड़े चुपके से काला अध्यादेश थोप दिया है और केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ हम कल दिल्ली के कोने-कोने से लोग रामलीला मैदान में महारैली में शामिल होने आएंगे।’
बता दें कि रैली में शामिल होने वाले लोगों को गर्मी से बचाने के लिए रामलीला मैदान में कुछ खास इंतजाम भी किए जा रहे ताकि गर्मी उनको रोक न सके। ऐसे में शुक्रवार की सुबह AAP के दिल्ली संयोजक समेत पार्टी के बहुत से विधायक और नेता रामलीला मैदान में तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी पहुंचे थे और लोगों को गर्मी से दिक्कत ना हो इसलिए वह पूरे मैदान में पंडाल, कूलर, पंखे और कई बचाव के उपलाये लगाए जा रहे थे। इतना ही नहीं मेडिकल के साथ-साथ पानी, टॉयलेट और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी पूरी तरह से कि जा रही है।
वही गोपाल राय द्वारा बताया गया कि ये सिर्फ दिल्लीवालों का ही समर्थन जुटाने के लिए इस कार्यक्रम को किया जा रहा है जहां है अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने के लिए AAP की महारैली में पंजाब के मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री पद, सांसद विधायक और पार्षद शामिल नज़र आएंगे।
हालाँकि, AAP के नेता आदिल खान द्वारा इसमें टिपणी कि गयी कि रामलीला मैदान में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद इस बार जताई जा रही है और इसी के मद्देनजर रखते हुए तैयारियां को जोरो से अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं AAP डोर टू डोर कैंपेन के जरिए घर घर जाकर आमंत्रण पत्र भी बात रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रामलीला मैदान में आने के लिए आमंत्रित कर रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण