PM मोदी के बाद अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगा दिए गए पोस्टर, दिया ये जवाब
मोदी के पोस्टर के बाद अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिए गए

दिल्ली और केंद्र के बीच वैसे तो राजनीतिक तौर पर कोल्ड वॉर चलती ही रहती है। लेकिन अभी हाल ही में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। जहां मोदी के पोस्टर के बाद अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगा दिए गए। साथ ही पोस्टर पर जारी कर्ता का नाम मनजिंदर सिंह सिरसा लिखा हुआ है। ऐसे में अपने खिलाफ लगाए गए पोस्टर पर CM केजरीवाल ने कहा- ‘पोस्टर लगाना अच्छी बात है, जनतंत्र में यह सबको अधिकार है।’
मैंने भी सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को देखा, उस पर लिखा हुआ है- ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ दिल्ली को बचाओ। मुझे इस तरह के पोस्टर से कोई आपत्ति नहीं होती है और न कभी होगी। मुझे समझ में नहीं आया कि कल एक बंदर को पकड़ लिया, साथ ही 6 गरीब पोस्टर चिपकाने वालों को भी पकड़ लिया, यह अच्छी बात नहीं है।
लेकिन इस कार्रवाई से साफ़ दीखता है कि प्रधानमंत्री इतने डरे हुए क्यों हैं? अगर कोई चार लोग पोस्टर लगा भी देते हैं कि मोदी हटाओ, देश को बचाओ तो इससे हमे क्या और क्यों ही फर्क पड़ता है। वही आगे बोलै कि इतने महान देश का शक्तिशाली प्रधानमंत्री अगर एक पोस्टर चिपकाने वालों से भिड़ रहा है तो ये सब उन्हें शोभा नहीं देता।
वही दूसरी तरफ एक दिन पहले दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए थे लेकिन पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी। उन पोस्टरों में साफ़ मोदी हटाओ, देश बचाओ नारा लिखा हुआ था। साथ ही बता दें कि ये पोस्टर दिल्ली के हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे थे।
लेकिन रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी और इस मामले में 138 FIR दर्ज की हैं जिनमे से 36 एफआईआर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दर्ज की गई हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस के मुताबिक डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के चलते पूरी दिल्ली में एक्शन लेते हुए छह लोगों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण