पंजाब चुनाव में चला अरविंद केजरीवाल ने ये दांव
पंजाब विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इसी के साथ अब सभी पार्टिज अपने चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इसी के साथ अब सभी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं।
ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के C.M अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगें है। दरअसल केजरीवाल अब पंजाब में ऑटो और केब ड्राइवरों को अपनी तरफ लूभानें की कोशिश में लगे दिखाई दिये।
इन सब बातों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है। पंजाब विधानसभा चुनावों के सभी पार्टिज बड़े बड़े दांव चल रही है।
In Ludhiana, yesterday CM Charanjit Singh Channi announced that new registration certificates will be issued soon to auto drivers for preventing their harassment: Punjab Chief Minister's Office
(File photo) pic.twitter.com/P1YxIICwXI
— ANI (@ANI) November 23, 2021
अपना प्रसार करनें के लिए कभी बिजली का मुद्दा ला रही है तो कभी किसानों का। सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी ऑटो ड्राइवरों के बीच पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की।
उनकी समस्याएं सुनी और फिर एक घोषणा कर दी की सभी ऑटो चालकों का चलान माफ कर दिया जाएगा। चरणजीत सिंह ने ये घोषणा तब की जब केजरीवाल ऑटो ड्राइवरों से मिल रहे थे।
केजरीवाल ने भी उन सभी को ड्राइवरों को आशवासन दिया की सत्ता में आनें के बाद उनकी सबी परेशानियों को ठीक करने की कोशिश करेगा साथ ही उनके साथ खाना भी खाया।
Moment of the Day ❤️
When CM @ArvindKejriwal accepted an Auto-rickshaw driver's dinner invitation.
Furthermore, Kejriwal ji went ahead & invited the Punjab Auto Driver's family for dinner at CM house in Delhi. pic.twitter.com/K57JwTaOYo
— AAP (@AamAadmiParty) November 22, 2021
बहराल, इन्ही बातो के बीच केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को नकली केजरीवाल भी कहा साथ ही ये भी कहा की वह मुझे कॉपी करते है।
ये भी पढ़े: शारीरिक संबंध बनाने को लेकर हुआ था गर्लफ्रेंड से झगड़ा, कैंची घोंपकर की हत्या