राजनीति

पंजाब चुनाव में चला अरविंद केजरीवाल ने ये दांव

पंजाब विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इसी के साथ अब सभी पार्टिज अपने चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। इसी के साथ अब सभी पार्टी अपने चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त हैं।

ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के C.M अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगें है। दरअसल केजरीवाल अब पंजाब में ऑटो और केब ड्राइवरों को अपनी तरफ लूभानें की कोशिश में लगे दिखाई दिये।

इन सब बातों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है। पंजाब विधानसभा चुनावों के सभी पार्टिज बड़े बड़े दांव चल रही है।

अपना प्रसार करनें के लिए कभी बिजली का मुद्दा ला रही है तो कभी किसानों का। सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी ऑटो ड्राइवरों के बीच पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की।

उनकी समस्याएं सुनी और फिर एक घोषणा कर दी की सभी ऑटो चालकों का चलान माफ कर दिया जाएगा। चरणजीत सिंह ने ये घोषणा तब की जब केजरीवाल ऑटो ड्राइवरों से मिल रहे थे।

केजरीवाल ने भी उन सभी को ड्राइवरों को आशवासन दिया की सत्ता में आनें के बाद उनकी सबी परेशानियों को ठीक करने की कोशिश करेगा साथ ही उनके साथ खाना भी खाया।

बहराल, इन्ही बातो के बीच केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री को नकली केजरीवाल भी कहा साथ ही ये भी कहा की वह मुझे कॉपी करते है।  

Tax Partner

ये भी पढ़े: शारीरिक संबंध बनाने को लेकर हुआ था गर्लफ्रेंड से झगड़ा, कैंची घोंपकर की हत्या

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button