
देश में कल पूरा बजट वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया है जिसमे बहुत चीज़ो में इज़ाफा हुआ है और कई चीज़ें कम। लेकिन इसके चलते अभी भी बहुत से प्रश्न उठाये गए है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले पेश हुए आम बजट में मध्यम वर्ग, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को साधने की कोशिश की गई है।
बता दें कि टैक्स स्लैब में भी बहुत बदलाव किया गया है जहां नए टैक्स स्लैब के मुताबिक 7 लाख रुपये तक की आय वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं इस बजट के पेश होने के बाद बहुत से नेताओं और राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं और इसी क्रम में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस बजट को महंगाई बढ़ाने वाला बताया है।
ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलने वाली कोई भी बात नहीं है, उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ती देखने को मिलेगी। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा है जहां बताया कि बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना अभी तक नहीं है। साथ ही शिक्षा बजट घटाकर 2.64% से 2.5% करना दुर्भाग्यपूर्ण है और स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2% से 1.98% करना हानिकारक बताया है।
इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी
बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं।
शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण
स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2023
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate