Delhi Budget: आज दिल्लीवालों के लिए नहीं पेश होगा बजट, LG ने देर रात दी मंजूरी
केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है

दिल्ली सरकार द्वारा आज यानि मंगलवार को बजट पेश किया जाना था लेकिन वो आज नहीं होगा। दरअसल, CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ है कि बजट पेश होने से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है। जानिए पूरी खबर
वहीं दूसरी तरफ उपराज्यपाल (LG) कार्यालय का कहना है कि दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर बजट पर राष्ट्रपति की मंजूरी मांगी थी और केंद्र ने टिप्पणी के साथ इसे आगे बताया की दिल्ली सरकार को भेज दिया था। ऐसे में अब एलजी कार्यालय को मुख्यमंत्री की तरफ से टिप्पणी पर जवाब का इंतजार है।
देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बजट को लेकर केंद्र सरकार और आप अभी के समय में आमने-सामने हैं। विभिन्न मदों में आवंटन को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप पूरी तरह से लगाए जा रहे हैं। वही सोमवार देर रात तक चली सियासी उठापटक के बीच उपराज्यपाल ने बजट की फाइल को मंजूर करते हुए कानूनन आगे की कार्रवाई करने को कह दिया है। सूत्रों के मानना हैं कि अब दिल्ली सरकार इस फाइल को केंद्र सरकार के पास राष्ट्रपति से मंजूरी के लिए भी भेजेगी और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा में पूरी तरह पेश किया जाएगा।
हालाँकि, दिल्ली सरकार विधानसभा में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही इस वार्षिक बजट को पेश किया जाता है। साथ ही उपराज्यपाल के माध्यम से इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार और राष्ट्रपति में भी भेजा जाता है लेकिन इस साल दिल्ली सरकार को विधानसभा में 21 मार्च का बजट पेश करना था जिसकी फाइल महीने की शुरुआत में उपराज्यपाल को भेजी गयी थी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण