दिल्लीराजनीति

Delhi Mayor Election: दो नाकाम कोशिशें के बाद आज है मेयर चुनने का तीसरा प्रयास

पिछले दो प्रयासों में मतदान पूरा करने में विफल रहने के बाद भी दिल्ली के मेयर के चुनाव को लेकर MCD सोमवार को बैठक के लिए तैयार हो गया है

दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए हुए दो प्रयासों में अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है जहां पिछले दो प्रयासों में मतदान पूरा करने में विफल रहने के बाद भी दिल्ली के मेयर के चुनाव को लेकर MCD सोमवार को बैठक के लिए तैयार हो गया है। ऐसे में फिर से उपराज्यपाल के दिशा-निर्देश पर आज यानि छह फरवरी को सदन की बैठक बुलाई गई है जिसमें माना जा रहा है कि महापौर, उप महापौर और 6 स्थाई समिति के सदस्यों का भी चुनाव आज हो जायेगा।

बता दें कि DMC अधिनियम 1957 के चलते महापौर और उप महापौर का चुनाव निकाय चुनावों के बाद होने वाले पहले सदन में होता है और अभी नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने हो चुके हैं और अभी तक दिल्ली को मेयर तक मिलना बाकी रह रहा है।

वही 6 जनवरी और 24 जनवरी को हुए पहले दो सत्र पीठासीन अधिकारी द्वारा भाजपा और आप के सदस्यों के बीच हंगामे और तीखी नोकझोंक हुई थी और उसके बाद महापौर का चुनाव किए बिना ही दोनों समय में इसको स्थगित कर दिया था जहां 4 दिसंबर को हुए मतदान के बाद 250 सदस्यीय सदन का पहला सत्र पूरी तरह से व्यर्थ गया और दूसरे सत्र में मनोनीत सदस्यों के बाद निर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली थी।

हालाँकि, अब महापौर के चुनाव के लिए सदन का तीसरा सत्र सोमवार यानि आज होने वाला है और निकाय चुनाव चार दिसंबर को हुए थे और वोटों की गिनती सात दिसंबर को हुई थी। जहां आम आदमी पार्टी (आप) चुनावों में एक स्पष्ट विजेता के रूप में उभरी थी। इस पार्टी ने 134 वार्ड जीते और नगर निकाय में भाजपा के चल रहे 15 साल के शासन को पूरी तरह समाप्त कर दिया।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button