
दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए एक अच्छी सामने आयी है जहां आखिरकार मेयर के चुनाव के लिए एक बार फिर तारीख को तय कर दिया है। ये तारीख उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा फाइनल कि गयी है जहां अब 6 फरवरी को मेयर चुनने के लिए MCD का हाउस सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि अरविंद केजरीवाल औरमनीष सिसोदिया द्वारा उपराज्यपाल से इस चुनाव के लिए 6 फरवरी की तारीख को तय करने की सिफारिश की गई थी जिससे अब आने वाले सोमवार को मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव के लिए पार्षद मतदान किये जाने वाले है।
वही MCD द्वारा बैठक फिर से बुलाने के लिए 10 फरवरी की तारीख प्रस्तावित की थी लेकिन आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने तीन विकल्पों के रूप में 3, 4 और 6 फरवरी का सुझाव दिया गया था। जिसे मानते हुए उपराज्यपाल ने 6 फरवरी कि तारीख को तय कर दिया है।
हालाँकि, दिल्ली में मेयर चुनाव की अगली तारीख 6 फ़रवरी के एलान कर दिया है जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया है जहां उन्होंने BJP पर साजिश करने का भी आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने कहा कि, “दिल्ली के लोग MCD के शासन में बीजेपी से दुखी थे और फिर अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करके दिल्लीवासियों ने एमसीडी में सरकार बनाने के लिए AAP को वोट दिए और दिल्ली के लोगों ने 15 साल के शासन के बाद भाजपा को हराया है।’
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate