दिल्लीराजनीति

दंगे के आरोप में साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस ने पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ दंगा करने के खिलाफ FIR दर्ज की है

काफी समय से चल रहे पहलवानो के प्रदर्शन के बाद कल हुए गए हिंसा के चलते दिल्ली पुलिस ने पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ-साथ आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ भी इसी दंगा करने और साथ ही सरकारी कर्मचारियों के काम में बहुत सी बाधा डालने के आरोप में इनके खिलाफ कल FIR दर्ज की है।

बता दें कि इससे पहले, दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया था जहां रविवार को सुरक्षा घेरा को तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नये संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद और साथ ही इस लॉ और आर्डर के उल्लंघन को लेकर तकरीबन सभी पहलवानो को हिरासत में लिया गया है।

ऐसे में अब मामले को लेकर विनेश फोगाट द्वारा बताया गया कि दिल्ली पुलिस को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में पूरे 7 दिन लगे थे, लेकिन प्रशासन को सीधा खिलाफ मामला दर्ज करने में सात घंटे भी नहीं लगे और बल्कि जो पूरी तरह से ‘शांतिपूर्वक’ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वही इन सबके बाद अब घर वापस जाना कोई ऑप्शन नहीं है और मैं बाकी पहलवानों से भी जाकर मिलूंगा और हम उसके बाद तय करेंगे कि आगे इस बारे में क्या करना होगा।

हालाँकि, पुलिस द्वारा धारा 147, 149, 186, 188, 332, 353 और PDPP की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर दिया है और इससे पहले दिन भर पुलिस और पहलवानों के बीच दंगल में 700 लोगों को भी इसी मामले में हिरासत में ले लिया गया था और साथ ही जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों समेत और भी 109 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button