
लोकसभा सचिवालय ने ‘असंसदीय शब्द 2021’ के नाम से उन शब्दों और वाक्यों की सूची तैयार की है, जिनका इस्तेमाल संसद में गलत माना जाएगा।
इसके तहत जुमलाजीवी, लॉलीपॉप, गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई मुहावरों पर रोक लगा दी है। अबसे इन शब्दों का इस्तेमाल सदन की कार्रवाई में नहीं किया जाएगा।
ऐसें में इन शब्दों की लिस्ट सभी सांसदों को भेजी गई है। दरअसल, इस लिस्ट में ध्यान करने वाली बात ये है कि नई सूची में ऐसे शब्द सबसे अधिक शामिल है जो कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभाओं की कार्रवाई को असंसदीय बताकर हटा दिया गया है।
इन दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। आपकों बता दे कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसे पहले ही ये फैसला ले लिया गया है। हालांकि विपक्षी दलों द्वारा इस फैसले को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है।
उनमें से कई ने ट्वीट कर अपना पक्ष जारी किया है।
मोदी सरकार की सच्चाई दिखाने के लिए विपक्ष द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी शब्द अब 'असंसदीय' माने जाएंगे।
अब आगे क्या विषगुरु? pic.twitter.com/FeMagK67qR
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 14, 2022
Session begins in a few days
GAG ORDER ISSUED ON MPs.
Now, we will not be allowed to use these basic words while delivering a speech in #Parliament : Ashamed. Abused. Betrayed. Corrupt. Hypocrisy. Incompetent
I will use all these words. Suspend me. Fighting for democracy https://t.co/ucBD0MIG16
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 14, 2022
You mean I can’t stand up in Lok Sabha & talk of how Indians have been betrayed by an incompetent government who should be ashamed of their hypocrisy? https://t.co/LYznOtsHFe
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 13, 2022
कौन से शब्द है शामिल
लिस्ट में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनी, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिठ्ठू जैसे शब्द शामिल हैं। वहीं अब गद्दार, घड़ियाली आंसू, जयचंद, शकुनी, भ्रष्ट जैसे कई शब्दों और मुहावरों पर रोक लगा दी गई है।
लिस्ट में कमीना, काला सत्र, दलाल, खून की खेती, चिलम लेना, छोकरा, कोयला चोर, गोरू चोर, चरस पीते हैं, सांड जैसे शब्द हैं। इसी के साथ अंग्रेजी भाषा के कुछ शब्द ‘ आई विल कर्स यू’, बिटेन विद शू’, बिट्रेड, ब्लडशेड, चिटेड, शेडिंग क्रोकोडाइल टियर्स, डंकी, गून्स, माफिया, रबिश, स्नेक चार्मर, टाउट, ट्रेटर, विच डाक्टर आदि शमिल हैं।
ये भी पढ़े: इन आय पर नहीं लगता है इनकम टैक्स, ITR भरने से पहले जाने ये बात