
यमुना का जलस्तर घट रहा है। फिर भी बाढ़ से त्रस्त दिल्ली के कई इलाकों में लोग आश्रय और भोजन-पानी सहित कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस बीच बाढ़ को लेकर राजनितिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति गरमाने लगी है। आप ने इसे दिल्ली के खिलाफ साजिश करार दिया।
हथिनीकुंड बैराज से 3 Canal निकलते हैं
षड्यंत्र के तहत 9-13 July तक Western Canal में पानी नहीं छोड़ा
BJP वाले कुतर्क दे रहे हैं लेकिन पिछले साल August में इस बार से कहीं ज्यादा 4 Lakh Cusec पानी छोड़ा गया था
लेकिन Delhi में बाढ़ की स्थिति नहीं बनी थीpic.twitter.com/0T0tidWAdl
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 15, 2023
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बाढ़ के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताते हुए, कहा कि दिल्ली को जानबूझकर डुबोया गया है। उनका कहना है कि षड्यंत्र के तहत वेस्टर्न कैनाल में पानी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए बनाये गए ख़राब हालत राहत शिविर का जिक्र करते हुए कहा कि एलजी के पसंदीदा अधिकारी मंत्री आतिशी का फोन भी नहीं उठा रहे हैं, जिस वजह से लोगों को खाना नहीं मिल पा रहा है।
लेकिन LG के खास अधिकारी Ashwini Sharma जो disaster Management के नोडल ऑफिसर हैं
उन्होंने Minister का फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा
जिसकी वजह से लोगों को खाना नहीं मिल रहा, हालात खराब हो रहे हैं
बड़े शर्म की बात है कि खाना देने में भी अधिकारियों को दिक़्क़त हो रही है
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) July 15, 2023
तो वहीं बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की पूरी तरह असफलता बताया और दिल्ली के राज्य स्तरीय दर्जा समाप्त करने की मांग कर दी। इससे पहले भी हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के संबंध में हरियाणा की बीजेपी सरकार और दिल्ली की आप सरकार में तू-तू, मैं-मैं हो चुकी हैं।
दिल्ली की वर्तमान राजनीति के प्रसंग में अमेरिकी राजनीतिज्ञ फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट का यह कथन बेहद प्रासंगिक है। रूजवेल्ट ने एक बार कहा था कि ‘राजनीति में, कुछ भी आकस्मिक नहीं होता। यदि ऐसा कुछ होता है तो आप शर्त लगा सकते हैं कि यह उसी तरह से सुनियोजित किया गया था। मौके-बेमौके आप और बीजेपी नेता एक दूसरे पर तंज कसने और आरोप-प्रत्यारोप करने से नहीं चूकते, विषम परिस्थिति में जिसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
ये भी पढ़े: ओखला जल संयंत्र शुरू होने से दिल्ली को थोड़ी राहत