
अक्सर हमने राहुल गाँधी को बहुत बार देखा है की वो बहुत से लोगों से जुड़ते दीखते है और वायरल हो जातें है। इसी से जुडी अब एक और खबर सामने आयी है जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कुछ अलग अवतार में नजर आए जहां उनका रंग ढंग अलग था इसलिए वो लोगों की भीड़ से घिरे थे। हुआ ये है कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों और मैकेनिकों के बाद अब सीधा कुलियों से रूबरू हुए हैं।
बता दें की राहुल गांधी आज सुबह ही दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने कुलियों से बातचीत की और इस दौरान वो कुलियों द्वारा पहनी जाने वाली लाल रंग की ही शर्ट भी पहने हुए नजर आए। साथ ही अपने बीच राहुल गांधी को पाकर जहां कुली बहुत खुश भी नजर आ रहे थे, वहीं राहुल गांधी का एनर्जी लेवल भी काफी हाई उनके बीच दिख रहा था।
He came to listen to the hearts of the people…!!! Shri @RahulGandhi ji… Dressed in the coolie brothers' clothes and picked up the luggage with them at Delhi's Anand Vihar railway station, pic.twitter.com/vPMH3VHdY1
— Telangana Youth Congress (@IYCTelangana) September 21, 2023
देखा जाए तो कांग्रेस द्वारा इसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बताया गया है और इसके फोटो राहुल गांधी द्वारा खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किए है जहां कैप्शन में राहुल गांधी द्वारा लिखा गया की ‘काफी समय से मेरे मन में भी ये इच्छा थी, और उन्होंने भी बहुत प्यार से बुलाया था – और भारत के ही परिश्रमी भाईयों की ही इच्छा तो हर हाल में पूरी होनी चाहिए।’
हालाँकि, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर लिखा, ‘राहुल गांधी जी आज दिल्ली के ही आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ही कुली साथियों से मिले और पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें की एक रेलवे स्टेशन के कुली साथियों द्वारा उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच भी पहुंचे और इत्मीनान से ही उनकी बात सुनी और भारत जोड़ो यात्रा जारी है…।’
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम