MCD की बैठक में हुई BJP-AAP के बीच नारेबाजी, हाथापाई और हंगामा, जाने पूरी खबर

नॉमिनेट हुए पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हाल ही में इलेक्ट हुए MCD की पहली बैठक में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला

दिल्ली में हाल ही में MCD के चुनाव ख़तम हुए है जिसमे बहुमत से AAP पार्टी विजेता रही है और 15 साल बाद BJP को हराया है। ऐसे में अब आज मिनी सरकार का नया बॉस चुना जाने वाला है जहां एकीकृत नगर निगम की पहली बैठक में हाल ही में चुने हुए पार्षदों को शपथ दिलाने के बाद महापौर (Mayor), उपमहापौर (Vice Mayor) और स्थायी समिति (Standing Committee) के सदस्यों का चुनाव भी होता देखा जायेगा।

बता दें कि नॉमिनेट हुए पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर हाल ही में इलेक्ट हुए MCD की पहली बैठक में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला जहां आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों के तीखे विरोध के बीच एमसीडी की पहली बैठक मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बिना ही स्थगित हो गयी। ये इसलिए हुआ क्योकि मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी और बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा ने बताया कि एमसीडी सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है और इसकी अगली तारीख की घोषणा बाद में दी जाएगी।

वही देखा जाये तो हंगामे कि शुरुआत MCD सदन में 10 एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) को शपथ दिलाने की प्रक्रिया में शुरू हुई। साथ ही आप के कई विधायक और पार्षद नारे लगाते हुए भी नज़र आये और आसन के करीब आ गए। उन्होंने नॉमिनेट पार्षदों के बजाय ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध जताया।

इन सब को देख कर जवाब में बीजेपी पार्षदों ने आप और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी ‍करनी शुरू कर दी और हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सदस्यों पर हाथापाई का आरोप भी सामने आया है।

हालाँकि, आप पार्षदों के पीठासीन अधिकारी की मेज सहित अन्य मेज पर खड़े होकर नारेबाजी करने के बीच शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया और बीजेपी के पार्षद भी मेज के आसपास जमा हो गए जहां इस दौरान उनके और आप पार्षदों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को साबित हुयी। रिपोर्ट्स में बताया कि पहले सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की गई थी जहां चार एल्डरमैन ने शपथ ली और कहा गया कि हम जल्द बैठक करेंगे और बाकी एल्डरमैन को पहले शपथ दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Exit mobile version