धर्म

आज का पंचांग: 29 जुलाई गुरूवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज का राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त सहित जानिए क्या है श्रावण मास में शिव पूजा की सही विधि?

आज का पंचांग: हिन्दू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से भी जाना जाता है। इसके माध्यम से समय और काल की सही गणना की जाती है। मुख्यतः पंचांग पांच अंगों से मिलकर बनता है। यह 5 अंग होते हैं तिथि, नक्षत्र, योग, वार और करण। इस दैनिक पंचांग में हजम आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण और नक्षत्र की जानकारी देते हैं। इसी के साथ ही हम आपको सूर्या, और चंद्र की स्तिथि, हिन्दू मास और पक्ष आती के जानकारी देते हैं।

दिनांक 29 जुलाई 2021

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2078

शक संवत – 1943

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा

मास – श्रावण

पक्ष – कृष्ण

तिथि – षष्ठी 30 जुलाई प्रातः 03:54 तक तत्पश्चात सप्तमी

नक्षत्र – उत्तर भाद्रपद दोपहर 12:03 तक तत्पश्चात रेवती

योग – सुकर्मा रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात धृति

राहुकाल – दोपहर 02:24 से शाम 04:02 तक

सूर्योदय – 06:12

सूर्यास्त – 19:17

दिशाशूल – दक्षिण दिशा में

व्रत पर्व विवरण – 

विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

~ हिन्दू पंचांग ~

श्रावण में सूर्य पूजा का महत्व 

? भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण (सावन) (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से शुरू हो चुका है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अषाढ़ मास चल रहा है वहां 09 अगस्त, सोमवार से श्रावण (सावन) मास आरंभ होगा)

? शिवपुराण के अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को, हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि को सूर्य भगवान की पूजा विशेष फलदायी होती है। श्रावण के रविवार को शिवपूजा पाप नाशक कही गयी है। अतः रविवार को सूर्य भगवान की पूजा जरूर करें। श्रावण में हस्त नक्षत्र से युक्त सप्तमी तिथि मिलना बहुत मुश्किल है। यह योग 26 जुलाई 2031 को बनेगा।

? अग्निपुराण के अनुसार

” कृता हस्ते सूर्यवारं नतेन्नाब्दं स सर्वभाक ” अर्थात हस्तनक्षत्रीकृत रविवार को एक वर्ष तक नक्तव्यत द्वारा मनुष्य सब कुछ पा लेता है।

कहते हैं सूर्य शिव के मंदिर में निवास करता है अतः शिव मंदिर में भोलेनाथ तथा सूर्य दोनों की की पूजा अर्चना करनी चाहिए।

? शिवपुराण में सूर्यदेव को शिव का स्वरूप व नेत्र भी बताया गया है, जो एक ही ईश्वरीय सत्ता का प्रमाण है। सूर्य और शिव की उपासना जीवन में सुख, स्वास्थ्य, काल भय से मुक्ति और शांति देने वाली मानी गई है।

श्रावण में सूर्य पूजा कैसे करें :

  • सूर्योदय के समय सूर्य को प्रणाम करें, सूर्य को ताम्बे (ताम्र) के लोटे से “जल, गंगाजल, चावल, लाल फूल(गुडहल आदि), लाल चन्दन” मिला कर अर्घ्य दें | सूर्यार्घ्य का मन्त्र: “ॐ एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते। अनुकम्पय मां भक्त्या गृहाणार्घ्यं दिवाकर” है। अगर यह नहीं बोल सकते तो ॐ अदित्याये नमः अथवा ॐ घृणि सूर्याय नमः का जप करे ।
  • प्रतिदिन 12 ज्योतिर्लिंगों के नामों का स्मरण करें।
  • शिवलिंग पर घी, शहद, गुड़ तथा लाल चन्दन अर्पित करें । सभी चीज़ें अर्पित न कर पाओ तो कोई भी एक अर्पित करें। लाल रंग के पुष्प जरूर अर्पित करें।
  • शिव मंदिर में ताम्बे के दीपक में ज्योत जलाएं।
  • प्रतिदिन अत्यन्त प्रभावशाली आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें। भविष्यपुराण के अनुसार जो रविवार को नक्त-व्रत एवं आदित्यह्रदय का पाठ करते है वे रोग से मुक्त हो जाते हैं और सूर्यलोक में निवास करते हैं।
  • युधिष्ठिरविरचितं सूर्यस्तोत्र का पाठ करें।
  • 12 मुखी रुद्राक्ष भगवान सूर्य के बारह रूपों के ओज, तेज और शक्ति का केन्द्र बिन्दू है। इसे जो भी पहनता है उसे हर तरह का धन वैभव ज्ञान और सभी तरह के भौतिक सुख मिलते है।
  • सूर्य यदि शनि या राहू के साथ हो तो रविवार को रुद्राभिषेक करवायें।
  • प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार पाठ करें
  • निम्न मंत्र से शिव का ध्यान करें – “नम: शिवाय शान्ताय सगयादिहेतवे। रुद्राय विष्णवे तुभ्यं ब्रह्मणे सूर्यमूर्तये।।”
  • शिवप्रोक्त सूर्याष्टकम का नित्य पाठ करें ।
  • दोनों नेत्रों तथा मस्तक के रोग में और कुष्ठ रोग की शान्ति के लिये भगवान् सूर्य की पूजा करके ब्राह्मणों को भोजन कराये। शिवलिंग पूजन आक के पुष्पों, पत्तों एवं बिल्व पत्रों से करें। तदनंतर एक दिन, एक मास, एक वर्ष अथवा तीन वर्षतक लगातार ऐसा साधन करना चाहिये। इससे यदि प्रबल प्रारब्धका निर्माण हो जाय तो रोग एवं जरा आदि रोगों का नाश हो जाता हैं।

Tax Partner

ये भी पढ़े:- Mimi Trailer Out : मस्ती में मचा सीरियस घमासान, सरोगेसी ड्रामा पर आधारित है कहानी

Vasundhra Tyagi

वसुंधरा त्यागी कंटेंट मार्केटिंग और राइटिंग की फील्ड में करीब 2 साल से कार्यरत हैं। वर्तमान में तेज़ तर्रार मीडिया में बतौर राइटर और एडिटर अपना रोल निभा रही हैं। इन्होंने दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों और आम आदमी की समस्याओं को अपने लेख में प्रकाशित कर सम्बंधित अधिकारियों और विभागों का ध्यान इन समस्याओं की और केंद्रित करवाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button