31 August Hindu Panchang: जानें काम धंधे में कैसे मिलेगी बरकत
Aaj Ka Hindu Panchang: काम -धंधे में बरकत लाने के उपाय के सहित जानें आज का विशेष उपाय और राहुकाल का समय भी

आज का हिन्दू पंचांग
दिनांक – 31 अगस्त 2021
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2078 (गुजरात – 2077)
शक संवत – 1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – श्रावण)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी 31 सितम्बर प्रातः 04:23 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – रोहिणी सुबह 09:44 तक तत्पश्चात मॄगशिरा
योग – हर्षण सुबह 08:49 तक तत्पश्चात वज्र
राहुकाल – शाम 03:47 से शाम 05:21 तक
सूर्योदय – 06:23
सूर्यास्त – 18:54
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – नंद महोत्सव, गोगा नवमी, मंगलागौरी पूजन
विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।
बरकत लाने की सरल कुंजियाँ
बाजार भाव अचानक बढ़ने-घटने से, मंदी की वजह से या अन्य कारणों से कईयों का धंधा बढ़ नहीं पाता | ऐसे में आपके काम-धंधे में भी बरकत का खयाल रखते हुए कुछ सरल उपाय प्रस्तुत कर रही है |
➡ 1) ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने व पूजा- स्थान पर गंगाजल रखने से बरकत होती है |
➡ 2) दुकान में बिक्री कम होती हो तो कनेर का फूल घिस के उसका ललाट पर तिलक करके दुकान पर जायें तो ग्राहकी बढ़ेगी |
➡ 3) रोज भोजन से पूर्व गोग्रास निकालकर गाय को खिलाने से सुख-समृद्धि व मान-सम्मान की वृद्धि होती है |
➡ 4) ईमानदारी से व्यवहार करें | ईमानदारी से उपार्जित किया हुआ धन स्थायी रहता है |
ऋषिप्रसाद – मार्च 2018 से
स्वास्थ्य प्रसाद – पूज्य बापूजी
1) कइयों को सिर में दर्द रहता है तो क्या करें ? – देशी गाय के घी में कपूर घिस के माथे पर थोडा लगा लें व जरा सूँघे तो पित्तजन्य सिरदर्द छू !
2) जिन बच्चों को सर्दी हो जाती है, नाक बहती रहती है – उन्हें सुबह खाली पेट थोडा गुनगुना पानी पिलाओ दो–पाँच–दस दिन | नाक बहने की तकलीफ, सर्दी, खाँसी भाग जायेगी |
दूसरा भी उपाय है – 10 ग्राम लहसुन कूट के उसकी चटनी बना लों और उसमें ५० ग्राम शहद मिला दो | इसे सर्दियों में या ऋतू-परिवर्तन के दिनों में जब खाँसी आये या नाक बहे, बच्चों की भूख कम हो जाय तो बालक की उम्र के हिसाब से एक-दो ग्राम से लेकर पाँच – सात – दस ग्राम तक चटायें | इससे भूख खुलकर लगेगी, सर्दी भाग जायेगी, नाक बहना भी ठीक हो जायेगा |
ऋषिप्रसाद –फरवरी 2019 से
ग्रहदोष व ग्रहबाधा निवारण हेतु
ग्रहदोष और ग्रहबाधा जिनको भी लगी हो, वे अपने घर में ९ अंगुल लम्बा कुमकुम का स्वस्तिक बना दें तो ग्रहबाधा की जो भी समस्याएँ हैं, दूर हो जायेंगी |
– ऋषिप्रसाद – जनवरी 2018 से
ये भी पढ़े: Delhi Covid Update: जानें आज दिल्ली में आए कोरोना संक्रमण के कितने नए मामले