धर्म

Aaj Ka Panchang 10 February: जानें किस राशि के खुलेंगे तरक्की के दरवाजे और किसके बंद

Aaj Ka Panchang 10 February: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 10 फरवरी 2022

दिन – गुरुवार

विक्रम संवत – 2078

शक संवत -1943

अयन – उत्तरायण

ऋतु – शिशिर

मास – माघ

पक्ष – शुक्ल

तिथि – नवमी सुबह 11:08 तक तत्पश्चात दशमी

नक्षत्र – रोहिणी 11फरवरी रात्रि 03:32 तक तत्पश्चात मृगशिरा

योग – इन्द्र शाम 06:50 तक तत्पश्चात वैधृति

राहुकाल – दोपहर 02:18 से शाम 03:44 तक

सूर्योदय – 07:13

सूर्यास्त – 18:32

दिशाशूल – दक्षिण दिशा में

व्रत पर्व विवरण – महानंदा नवमी

विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

नौकरी की समस्या या घर में परेशानी

नौकरी की परेशानी हो तो ५ बत्तीवाली दिया मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की मूर्ति के सामने जलाएं | संकल्प करें कि हमारी ये समस्या है,प्रभु दूर हो जाये| जरुर दूर होगी |

घर में ज्यादा कष्ट और परेशानियाँ हो तो घर में पूजा की जगह प़र रोज ५ बत्ती वाली दिया जलाएं और संकल्प करें कि हमारी ये समस्या दूर हो जाये|
श्री सुरेशानंदजी, किशनगढ़(शाम) १९ दिसम्बर २०१०

यदि कोई शिशु रात को चौंकता है

यदि कोई शिशु रात को चौंकता है, उसे नींद नहीं आती, माँ को जगाता है, परेशान रहता है तो उसके सिरहाने के नीचे फिटकरी रख दें। इससे उसे बढ़िया नींद आयेगी। लोक कल्याण सेतु, नवम्बर 2010

अथर्व मंत्र विधि

कोई भी रोग हो, कोई भी परेशानी हो “ॐ अच्युताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः, ॐ अनंताय नमः नामभेशजात” (अच्युताय नमः – जो कभी चुय्त नहीं होते, गोविन्दाय नमः – जिनकी सत्ता से इन्द्रियाँ विचरण करती हैं, अनंताय नमः- जिसकी सत्ता से शक्ति, सामर्थ्य व कृपा का कोई अंत नहीं) इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गंगा जल या तुलसी के पत्ते खाएं या दूसरों को दें तो रोगों व नीच विचारों में गिरने से बचता है l इसे बोलते हैं, अथर्व मंत्र विधि ……….. ऐसा रोज़ सुमिरन करें l
Hair Crown

 

यह भी पढ़े: New Year 2022: नए साल से पहले रखें अपने पर्स में ये ख़ास चीज, नहीं होगी पैसों की कमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button