धर्म

Aaj Ka Panchang 10 May: मसूर व गुड़ के दान का है बहुत महत्व, श्री अरण्यकाण्ड का करें पाठ

Aaj Ka Panchang 10 May: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक 10 मई 2022

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत – 1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – ग्रीष्म

मास – वैशाख

पक्ष – शुक्ल

तिथि – नवमी शाम 07:24 बजे तक तत्पश्चात दशमी

नक्षत्र – मघा शाम 06:40 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

योग – ध्रुव रात्रि 08:22 तक तत्पश्चात व्याघात

राहुकाल – अपराह्न 03:54 से 05:32 तक

सूर्योदय – 06:01

सूर्यास्त – 07:11

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

ब्रह्म मुहूर्त– प्रातः 04:35 से 05:18 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.14 से 12:58 तक

व्रत पर्व विवरण – सीता नवमी

विशेष– नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

करोडो गौ दान का फल

सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में

अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||

और पश्चिम की तरफ सिर करके जो द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है |

बुरे व विकारी सपनों से बचाव

रात्रि को सोने से पूर्व 21 बार ‘ॐ अर्यमायै नमः’ मंत्र का जप करने से तथा तकिये पर अपनी माँ का नाम लिखने से (स्याही-पेन से नहीं, केवल उँगली से) व्यक्ति बुरे एवं विकारी सपनों से बच जाता है।

स्वास्थ्यवर्धक मोसंबी का रस

यह बल व रक्त वर्धक, शक्तिदायक एवं रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ानेवाला है | बीमार लोगों के लिए मोसंबी अमृत के समान है |

शरीर थकने व मन के ऊब जाने पर मोसंबी अथवा इसके रस का सेवन करें तो थकान,बेचैनी दूर होकर स्फूर्ति व प्रसन्नता बढ़ती है | मोसंबी का रस यकृत, आँतों तथा पाचनतंत्र को शुद्ध करके उन्हें सतेज बनाता है |

मोसंबी चूसने से दाँतों की सफाई होती है व भोजन सरलता से पचता है | सर्दी – जुकामवालों को मोसंबी का रस हलका गर्म करके उसमें २ – ४ बूँद अदरक के रस की डालकर पीना चाहिए |

Hair Crown

 

 

यह भी पढ़े: Ram Navami 2022: रामनवमी को 10 साल बाद आया ऐसा दिन, जानें क्या हैं खासियत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button