धर्म

Aaj Ka Panchang 11 April: आज करें भगवान शिव की पूजा, जानें शुभ-अशुभ समय एवं राहुकाल

Aaj Ka Panchang 11 April: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक 11अप्रैल 2022

दिन – सोमवार

विक्रम संवत – 2079

शक संवत – 1944

अयन – उत्तरायण

ऋतु – वसंत

मास – चैत्र

पक्ष – शुक्ल

तिथि – दशमी रात्रि 04:30 तक ( 12 अप्रैल सुबह ) तक तत्पश्चात एकादशी

नक्षत्र – पुष्य सुबह 06:51 तक तत्पश्चात अश्लेषा

योग – धृति दोपहर 12:19 तक तत्पश्चात शूल

राहुकाल – सुबह 07:57 से 09:32 तक

सूर्योदय – 06:23

सूर्यास्त – 06:59

दिशाशूल पूर्व दिशा में

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:52 से 05:37 तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.18 से 01:03 तक

व्रत पर्व विवरण – चैत्र विजया दशमी , धर्मराज दशमी

चैत्र विजयादशमी -11 अप्रैल

विजयादशमी का पूरा दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अर्थात् इस दिन कोई भी शुभ कर्म करने के लिए पंचांग-शुद्धि या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं रहती।

धर्मराज दशमी 

विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी …..जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता ) यानी 11 अप्रैल 2022 सोमवार को भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करें और हो सके तो घी की आहुति दे |

एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–
[ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले | ] ॐ यमाय नम:
ॐ धर्मराजाय नम:
ॐ मृत्यवे नम:
ॐ अन्तकाय नम:
ॐ कालाय नम:
ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |

Hair Crown

 

 

यह भी पढ़े: Ram Navami 2022: रामनवमी को 10 साल बाद आया ऐसा दिन, जानें क्या हैं खासियत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button