धर्म
Aaj Ka Panchang 20 March 2023: सोमवार को मासिक शिवरात्रि का बना है संयोग, जानें पंचांग
Aaj ka Panchang 20 March: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 20 मार्च 2023
दिन – सोमवार*
विक्रम संवत् – 2079*
शक संवत् – 1944*
अयन – उत्तरायण*
ऋतु – वसंत*
मास – चैत्र*
पक्ष – कृष्ण*
तिथि – चतुर्दशी रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात अमावस्या*
नक्षत्र – शतभिषा रात्रि 07:39 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
योग – साध्य शाम 04:21 तक तत्पश्चात शुभ*
राहु काल – सुबह 08:15 से 09:46 तक*
सूर्योदय – 06:44*
सूर्यास्त – 06:50*
दिशा शूल – पूर्व दिशा में*
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:09 से 05:57 तक*
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:23 से 01:11 तक*
व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि*
विशेष – चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
मासिक शिवरात्रि : 20 मार्च 2023
कर्ज मुक्ति हेतु
हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।*
1) *ॐ शिवाय नमः*
2) *ॐ सर्वात्मने नमः*
3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*
4) *ॐ हराय नमः*
5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*
6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*
7) *ॐ सद्योजाताय नमः*
8) *ॐ वामदेवाय नमः*
9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*
10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*
11) *ॐ ईशानाय नमः*
12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*
13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः*
14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*
15) *ॐ प्रधानाय नमः*
16) *ॐ व्योमात्मने नमः*
17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*
अमावस्या – 21 मार्च 2023
20 मार्च रात्रि 01:47 से 21 मार्च रात्रि 10:52 तक ।
नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए
घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
आरोग्यप्रदायक – सूर्य मन्त्र
ॐ नमोऽस्तु दिवाकराय अग्नि तत्वप्रवर्धकाय शमय शमय शोषय शोषय अग्नितत्वं समतां कुरु कुरु ॐ ।*
गर्मी से उत्पन्न शारीरिक रोग, बुद्धि की विकलता ( उन्माद, पागलपन ) अथवा दुर्बलता, दृष्टि-रोग, अग्नि- तत्व की बिषमता, शरीर में जलन आदि हो तो इनके निवारण के लिए सूर्य मन्त्र हैं । किसी भी अमावस्या को 40 बार जप करने से यह मन्त्र सिद्ध हो जाता हैं । – पूज्य बापूजी
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत