Aaj Ka Panchang 24 May: हनुमान जी की आराधना का खास दिन, जानिए शुभ मुहूर्त
Aaj Ka Panchang 24 May: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक 24 मई 2022
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2079
शक संवत – 1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी सुबह 10:45 तक तत्पश्चात दशमी
नक्षत्र – पूर्वभाद्रपद रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद
योग – विष्कम्भ रात्रि 01:06 तक तत्पश्चात प्रिती
राहुकाल – शाम 03:57 से 05:37 तक
सूर्योदय – 05:56
सूर्यास्त – 07:18
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
ब्रह्म मुहूर्त– प्रातः 04:30 से 05:13 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.15 से 12:58 तक
व्रत पर्व विवरण–
विशेष – नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
माल बिकता नहीं हो तो..
दुकान है माल पड़ा रहता है | बिकता भी नहीं , पड़ा रहता है तो जो माल पड़ा रहता है , उसे दुकान में उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच वायव्य कोण पड़ता है उधर रख दो | तो वायव्य दिशा यानी वायु भगवान् की दिशा है , तो माल वायु वेग से बिकेगा |
निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये
ॐ हुं विष्णवे नमः
निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती है ।
(गुरुपूनम अमदावाद २००५ के बापूजी के सत्संग से)
बेटी की शादी:
गर कोई कष्ट है तो ऐसा नहीं सोचना की ये कष्ट सदा रहेगा …
बेटी की शादी नहीं हो रही तो पिता गुड़ मिश्रित जल से सूर्य नारायण को अर्घ्य दें, बेटी की शादी जल्दी हो जायेगी…।
उत्तर दिशा में मुख करके “ॐ ह्रीं गौरियाय नमः” ये मन्त्र का जप करें तो शादी जल्दी होगी…घर वर अच्छा मिलेगा॥
यह भी पढ़े: Ram Navami 2022: रामनवमी को 10 साल बाद आया ऐसा दिन, जानें क्या हैं खासियत