Aaj Ka Panchang 30 July: इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शनिदेव का पूजन
Aaj Ka Panchang 30 July: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 30 जुलाई 2022
दिन – शनिवार
विक्रम संवत् – 2079
शक संवत् – 1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – द्वितीया रात्रि 02:59 तक तत्पश्चात तृतीया
नक्षत्र – आश्लेषा दोपहर 12:13 तक तत्पश्चात मघा
योग – व्यतिपात शाम 07:02 तक तत्पश्चात वरीयान्
राहु काल – सुबह 09:28 से 11:07 तक
सूर्योदय – 06:09
सूर्यास्त – 07:23
दिशा शूल – पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:43 से 05:26 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:25 से 01:08 तक
व्रत पर्व विवरण – व्यतिपात योग
विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
व्यतिपात योग
29 जुलाई शाम 06:37 से 30 जुलाई शाम 07:02 तक
व्यतिपात योग में किया हुआ जप, तप, मौन, दान व ध्यान का फल १ लाख गुना होता है ।
सावधानी से स्वास्थ्य – भाग (२)
किसी को वायु और गैस की तकलीफ ज्यादा हो तो उसे आलु, चावल और चने की दाल आदि का परहेज रखना चाहिए । ये वायु करते हैं । वायु का रोगी दूध पिये तो एक-दो काली मिर्च डालकर पियें ।
सामान्य रूप से भी चावल, आलू आदि ज्यादा न खाएं नहीं तो आगे जाकर बुढ़ापे में जोड़ों का दर्द पकड़ लेगा । जो बीमारी होने वाली है, उससे बचने के लिए पहले से ही सावधान रहें ।
चाय-कॉफी, कोल्डड्रिंक्स आदि नशीली वस्तुओं से बचना चाहिए । आहार ऐसा हो कि आपका शरीर तंदुरुस्त रहे । विचार ऐसे करो कि मन पवित्र रहे ।
एक गिलास गुनगुने पानी में थोड़ा संतकृपा चूर्ण एवं शहद डाल दें । मुँह में अदरक का टुकड़ा चबाएं, ऊपर से यह शहदवाला पानी पी जायें और थोड़ा घूमें । इससे शरीर का वजन नियंत्रित हो जायेगा ।
धन-सम्पत्ति के लिए क्या करें ? – भाग (२)
पीपल के पेड़ में शनिवार और मंगलवार को दूध, पानी और गुड़ मिलाकर चढ़ायें और प्रार्थना करें कि ‘भगवान ! आपने गीता में कहा है ‘वृक्षों मे पीपल मैं हूँ।’ तो हमने आपके चरणों में अर्घ्य अर्पण किया है, इसे स्वीकार करें और मेरी नौकरी-धंधे की जो समस्या है वह दूर हो जाय ।’
श्रीहरि… श्रीहरि… श्रीहरि’ – ऐसा थोड़ी देर जप करें । तीन बार जपने से एक मंत्र हुआ । उत्तराभिमुख होकर इस मंत्र की 1-2 माला शांतिपूर्वक करें और चलते-फिरते भी इसका जप करें तो विशेष लाभ होगा और रोजी-रोटी के साथ ही शांति, भक्ति और आनंद भी बढ़ेगा । बस, अपने-आप समस्या हल हो जायेगी ।
लक्ष्मी चाहने वाला मनुष्य भोजन और दूध को बिना ढके न रखे ।
यह भी पढ़े: पुरानी गाड़ी वालों की बले-बले, दोबारा रजिस्ट्रेशन करा चला सकेंगे पुरानी गाड़ी