धर्म

Aaj Ka Panchang 31 January 2022: जानें आज का मुहूर्त और शुभ योग का समय

Aaj Ka Panchang 31 January 2022: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 31 जनवरी 2022
दिन – सोमवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – पौष)
पक्ष – कृष्ण*
तिथि – चतुर्दशी दोपहर 02:18 तक तत्पश्चात अमावस्या
नक्षत्र – उत्तराषाढा रात्रि 09:57 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – वज्र सुबह 10:26 तक तत्पश्चात सिद्धि
राहुकाल – सुबह 08:40 से सुबह 10:04 तक
सूर्योदय – 07:17
सूर्यास्त – 18:27
दिशाशूल – पूर्व दिशा में
व्रत पर्व विवरण – दर्श अमावस्या, सोमवती अमावस्या दोपहर 02:19 से 01 फरवरी सूर्योदय तक
विशेष – चतुर्दशी और अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

*मौनी अमावस्या का मंत्र*
*01 फरवरी 2022 मंगलवार को मौनी अमावस्या है ।
*भविष्योत्तर पुराण में बताया है कि माघी अमावश्या के दिन अगर भगवान ब्रम्हाजी का कोई पूजन करे, श्लोक और गायत्री मंत्र बोलकर जो ब्रम्हाजी को नमन करते हैं और थोड़ी देर शांत बैठे और फिर गुरुमंत्र का जप करें तो उनको विशेष लाभ होता है | जो भाई-बहन जो सत्संग में आते हैं वो दैवी सम्पदा पायें और लौकिक सम्पदा भी पायें | किसी के सिर पे भार न रहें | दैवी सम्पदा से खूब धनवान हों और लौकिक धन की भी कमी न रहें |*
*मंत्र इस प्रकार है –*
*स्थानं स्वर्गेथ पाताले यन्मर्ते किंचिदत्तंम | तद्व्पोंत्य संधिग्धम पद्मयोंने प्रसादत: ||*
*गायत्री मंत्र –*
*ॐ भू भुर्व: स्व: तत सवितुर्वरेण्यं | भर्गो देवस्य धीमहि | धियो यो न: प्रचोदयात् ||*

*नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए*
*31 जनवरी 2022 सोमवार को दोपहर 02:19 से 01 फरवरी, मंगलवार को सुबह 11:15 तक अमावस्या है ।*
*घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
*पूज्य बापूजी – रजोकरी 30th Nov. 2010*

Hair Crown

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button