Aaj Ka Panchang 9 September: अनंत चतुर्दशी व्रत आज, जानें समय और राहुकाल
Aaj Ka Panchang 9 September: राहुकाल और शुभमुहूर्त के साथ जानें कैसे लगेगा कार्यस्थल पर मन और उन्नतिकारक कुंजियाँ

दिनांक – 09 सितम्बर 2022
दिन – शुक्रवार
विक्रम संवत् – 2079
शक संवत् – 1944
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्दशी शाम 06:07 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
नक्षत्र – धनिष्ठा सुबह 11:35 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग – सुकर्मा शाम 06:12 तक तत्पश्चात धृति
राहु काल – सुबह 11:04 से 12:37 तक
सूर्योदय – 06:25
सूर्यास्त – 06:49
दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:52 से 05:38 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:14 से 01:00 तक
व्रत पर्व विवरण – अनंत चतुर्दशी
विशेष – चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
महालय श्राद्धारम्भ — 10 सितम्बर 2022
श्रद्धा और मंत्र के मेल से जो विधि होती है उसे ‘श्राद्ध’ कहते हैं । जीवात्मा का अगला जीवन पिछले संस्कारों से बनता है । अतः श्राद्ध करके यह भावना की जाती है कि उसका अगला जीवन अच्छा हो । जिन पितरों के प्रति हम कृतज्ञतापूर्वक श्राद्ध करते हैं, वे हमारी सहायता करते हैं । विधिपूर्वक श्राद्ध करने से मनोरथ पूर्ण होते हैं और निष्काम भाव से करने पर व्यक्ति अंतःकरण की शुद्धि और परब्रह्म-परमात्मा की प्राप्ति कर सकता है, ब्रह्मत्व की सिद्धि प्राप्त कर सकता है ।
ध्यान रखने योग्य 3 बातें :
(1) शुद्धि (2) अक्रोध (3) अत्वरा यानी जल्दबाजी नहीं ।
7 चीजों की शुद्धि : श्राद्धकाल में शरीर, द्रव्य (धन, वस्तुएँ आदि), स्त्री, भूमि, मन, मंत्र और ब्राह्मण – ये 7 चीजें विशेष शुद्ध होनी चाहिए ।*
गीता-पाठ व फल-अर्पण
श्राद्ध के दिन भगवद्गीता के सातवें अध्याय का माहात्म्य पढ़कर फिर पूरे अध्याय का पाठ करना चाहिए एवं उसका फल मृतक आत्मा को अर्पण करना चाहिए ।
पद्म पुराण (सृष्टि खंड) में ब्रह्माजी देवर्षि नारदजी से कहते हैं : ‘‘जो अपनी तर्जनी उँगली में चाँदी की अँगूठी धारण करके पितरों का तर्पण करता है, उसका सब तर्पण लाख गुना अधिक फल देनेवाला होता है ।”
इसी प्रकार यदि “अनामिका उँगली में सोने की अँगूठी पहनकर पितृवर्ग का तर्पण करे तो वह करोड़ों गुना अधिक फल देनेवाला होता है ।’’
साइड इफेक्ट हुआ हो तो…
आयुर्वेद साइड इफेक्ट न हो ऐसा बताता है । गिलोय का रस ले लिया करो । गिलोय जहां तहां खूब मिलती है । उसकी टहनियों तोड़ के मिक्सी में घुमा दो और सुबह सुबह गिलोय का 20 – 25 मि.ली. रस ले लिया करो । कैसा भी साइड इफेक्ट हुआ हो भाग जाएगा ।
यह भी पढ़े: Diesel Cars Ban: अक्टूबर से बंद हो रही है डीजल की ये गाड़ियां, जाने वजह